गोरखपुर में इंडियन ऑयल का प्लांट हुआ बंद, हादसे के बाद बोले अधिकारी- कल से सामान्‍य हो जाएगी स्‍थ‍ित‍ि

गोरखपुर के इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में हादसा होने से रसोई गैस का उत्‍पादन का कार्य ठप हो गया है। बताया जा रहा है क‍ि गार्ड रूम का गेट टूटकर गिरने से सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत हो गई है। इसके बाद यहां काम बंद कर द‍िया गया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में गीडा के इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 15 में इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में गार्ड रूम का गेट टूटकर सिक्योरिटी सुपरवाइजर पर गिर गया। इस हादसे से सुपरवाइजर की मौत हो गई है। प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने काम को रोक दिया। जिसकी वजह से प्लांट में सिलेंडर रिफिल होना भी बंद हो गया है। होली के पहले प्लांट बंद होने से रसोई गैस सिलेंडर की कमी होनी तय है क्योंकि इस प्लांट से 17 जिलों को सिलेंडर की आपूर्ति होती है। हालांक‍ि अध‍िकार‍ियों ने दावा क‍िया है क‍ि बुधवार से स्‍थ‍ित‍ि सामान्‍य हो जाएगी।

सुरक्षा केबिन का गेट खोलते ही टूटा दरवाजा
सोमवार की रात सुरक्षा केबिन का गेट खोलते समय गेट टूटकर सुपरवाइजर के ऊपर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट के कर्मचारी तत्काल उन्हें इलाज के लिए सैनिक हास्पिटल गोरखपुर लेकर गये। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। एक लड़के और एक लड़की की शादी हो चुकी है। सुपरवाइजर की मौत के बाद कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। इससे बाटलिंग प्लांट में उत्पादन ठप हो गया है। बता दें कि नेतवार पट्टी निवासी 55 वर्षीय दीनानाथ यादव पुत्र दूबर यादव सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट में दो वर्षो से सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। 

Latest Videos

पूरे पूर्वांचल में समस्या उत्पन्न होती
गीडा स्थित इंडियन ऑयल के बाटलिंग प्लांट से पूर्वांचल के 17 जिलों को रसोई गैस सिलेंडरों की आपूर्ति होती है। पहले सिलेंडर की आपूर्ति लखनऊ और वाराणसी के प्लांट से होती थी। ऐसे में बाटलिंग प्लांट में यदि रिफिलिंग ठप हो जाती है तो पूरे पूर्वांचल में रसोई गैस की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

विधानसभा चुनाव के दौरान बंद थी रिफिलिंग
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान तीन मार्च को एक दिन के लिए बाटलिंग प्लांट बंद रहने के कारण गैस की रिफिलिंग नहीं हुई इसका असर अब तक आपूर्ति में दिख रहा है। कई जिलों में सिलेंडर की समस्या खड़ी हो गई है। कर्मचारियों का आरोप है कि प्लांट में कुछ दबंगों ने सुपरवाइजर की मौत के बात सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दी। इतना ही नहीं कैमरे भी हटा दिए हैं।

प्लांट में हो गया था जलभराव
बारिश के मौसम में इंडियन ऑयल के बॉटलिंग प्लांट में जलभराव हो गया था। इस कारण कई दिनों तक रिफिलिंग ठप हो गई थी। लखनऊ और वाराणसी से आपूर्ति दी जाती थी। बातचीत के दौरान पता चला कि प्लांट में दुखद हादसे के बाद एक दिन के लिए रिफिलिंग को बंद किया गया है। बुधवार से प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ चलेगा। सभी डिस्ट्रीब्यूटर के पास पर्याप्त आपूर्ति हो रही है। सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। 

UP Exit Poll 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- पूर्ण बहुमत के साथ हो रही है वापसी

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा