सहारनपुर: अभिभावकों को दी जाएगी 'हर घर तिरंगा' की जानकारी, जिले में चार समितियों का किया गया गठन

Published : Jul 03, 2022, 05:03 PM IST
सहारनपुर: अभिभावकों को दी जाएगी 'हर घर तिरंगा' की जानकारी, जिले में चार समितियों का किया गया गठन

सार

यूपी के सहारनपुर जिले में अभिभावकों को हर तिरंगा अभियान को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिलें में चार समितियों का गठन भी किया गया है। जिलाधिकारी ने इन समितियों में ध्वज का आकार, दर एवं सामाग्री व्यवस्था समिति, ध्वज निर्माण समिति इत्यादि को शामिल किया है।  

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ अखिलेश सिंह ने जश्न ए आजादी के दौरान 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्कूलों में हर माह होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक के माध्यम से अभिभावकों को इस अभियान से अवगत कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश सिंह ने जिला स्तर पर चार समितियों का गठन कर इन समितियों में ध्वज आकार, दर एवं सामाग्री व्यवस्था समिति, ध्वज निर्माण समिति, ध्वज वितरण एवं ध्वजारोहण समिति तथा प्रचार-प्रसार समिति को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शैक्षिकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभन्नि नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा। 

ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र किया जाए आयोजित
जिलाधिकारी आगे कहते है कि वाणज्यिकि एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झण्डा बनवाने के लिए कार्पोरेट सामाजिक दायत्वि (सीएसआर) के तहत संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएं। 

समूहों को सम्मिलित कर झण्डा निर्माण समूहों का करें गठन 
जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण एवं बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जिलों की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाए। झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित कर झण्डा निर्माण समूहों का गठन किया जाए। डॉ सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाए। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्ट-टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में भी सभी को जानकारी दी जाए।

एक माह में आधा दर्जन से अधिक हत्याओं से थर्राया अयोध्या, बेलगाम अपराध से कटघरे में पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग