वाह रे कानपुर पुलिस! पहले घायल महिला से पूछताछ करती रही पुलिस फिर मोपेड से भेज दिया अस्पताल

कानपुर में पुलिस का संवेदनहीन चेहरा सामने आया है। यहां दर्द से कराहती एक महिला से पुलिस पूछताछ करती रही। इसके बाद पुलिस ने उसे मोपेड पर बैठाकर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस की आलोचना हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 11:19 AM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर जनपद से पुलिस का संवेदनहीन चेहरा एक बार फिर से सामने आया है। यह वाकया उस दौरान सामने आय़ा जब चाकू के हमले से घायल महिला को उपचार के लिए भेजने की जगह पुलिसकर्मी उससे पूछताछ करते नजर आए। पुलिस ने महिला को पहले उपचार के लिए भेजने का कोई भी प्रबंध नहीं किया। इस बीच खून से लथपथ महिला दर्द से तड़पती रही और दरोगा जी कागजी कार्रवाई को पूरा करते रहे। इसके बाद उन्होंने महिला को एक मोपेड पर बैठाकर थाने रवाना कर दिया। इसी के साथ आरोपी को पुलिस जीप में बैठाकर थाने रवाना किया गया। 

दर्द से कराहती महिला से पुलिस कर रही पूछताछ 
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस जीप में बैठाने के बाद महिला दर्द से कराह रही महिला से पूछताछ कर रही है। इस बीच मोपेड रोककर उसे अस्पताल भिजवाया जाता है। इस नजारे के बाद पुलिस की सोच और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर पुलिस की आलोचना करते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि प्रकरण में अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित महिला के उपचार एवं मेडिकल परीक्षण के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। संवेदनहीनता की बात गलत है नाम पता व आवश्यक जानकारी नोट कर पीड़िता को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

प्रेमी के द्वारा वार किए जाने के बाद घायल हुई थी ज्योति
मामला कानपुर के गोविन्द नगर से सामने आया है। जहां महिला पर चाकुओं से हमला हुआ था। घायल महिला का नाम ज्योति है जिसको प्रेमी अवधेश ने पेट पर वार के बाद घायल किया था। इस हमले के बाद वहां हड़कंप मच गया और मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे दारोगा अरुण कुमार राठी ने मामले में पूछताछ की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके बाद घायल महिला को अस्पताल भेजने में भी लापरवाही बरती गई। इस बीच एंबुलेंस तक को सूचित नहीं किया गया। 

आगरा: घर में खून से लथपथ मिला गल्ला व्यापारी और पत्नी का शव, लूटपाट की भी आशंका

Share this article
click me!