चुनाव की रंजिश के चलते हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी के बलरामपुर में चुनाव की रंजिश के चलते हमलावरों ने चाकू से व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात बातचीत के दौरान हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 10:50 AM IST

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लोग एक दूसरे की हत्या कर देते है। ऐसा ही एक मामला राज्य के बलरामपुर जिले से सामने आया है। जो चुनाव की रंजिश इतने समय बाद निकाली। प्रदेश में चुनाव को काफी समय हो गया लेकिन उस समय की बात अब निकालकर व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। ऐसा करने से पहले लोगों की रूह तक नहीं कांपती क्योंकि कोई सख्त कानून नहीं है। सरकार को ऐसे लोगों के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि किसी की हत्या करने से पहले हजार बार सोचे।

बातचीत करने के दौरान हमलावरों ने दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार शहर के ललिया क्षेत्र में चुनाव की रंजिश के कथित रूप से चाकू से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी और तीन लोगों को घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात घुमनहवा गांव में कुछ लोग घर के बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तभी प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर पीछे से चार-पांच लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में दिलबहार (38) नामक व्यक्ति के पेट व सीने में गम्भीर चोटें आयीं, जिससे उसकी मौत हो गयी। 

हत्याकांड में पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार 
उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस घटना में खुर्शीद, इबरार और कैफ को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इबरार की गम्भीर हालत देखते हुए लखनऊ के लिये भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस हत्याकांड में शामिल सरताज, सूफियान और जैद सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। 

खेत नपाई की मांग लेकर पहुंचे किसान से लेखपाल और कानूनगो ने कहा 'मर जाओ', मायूस लौटे किसान ने कर ली आत्महत्या

गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को लेकर उठाया बड़ा कदम, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Share this article
click me!