गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को लेकर उठाया बड़ा कदम, मामला जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल महाराजगंज के लेखपाल सुभाष पटेल बुधवार को कृषि बीमा के संबंध में रिपोर्ट लगाने के लिए। धनेवा स्थित मिठाई की दुकान पर किसान से 5 हजार की रिश्वत ले रहे थे।

/ Updated: Jun 30 2022, 04:26 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

महाराजगंज:  गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा। दरअसल महाराजगंज के लेखपाल सुभाष पटेल बुधवार को कृषि बीमा के संबंध में रिपोर्ट लगाने के लिए धनेवा स्थित मिठाई की दुकान पर किसान से 5 हजार की रिश्वत ले रहे थे। तभी गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

मृतक के पिता से 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था लेखपाल
दरअसल महाराजगंज के निचलौल तहसील के बड़हरा महंत के रहने वाले किसान राजेंद्र भारती के पुत्र पिंटू उर्फ प्रकाश की 8 फरवरी 2022 को किसी दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कृषि बीमा का लाभ पाने के लिए राजेंद्र ने जिलाअधिकारी कार्यालय में आवेदन किया। इसके लिए लेखपाल की रिपोर्ट लगानी पड़ती है। राजेंद्र जब उपजिलाधिकारी से मिले तो उन्होंने लेखपाल को रिपोर्ट लगाने के लिए निर्देशित किया था। इसके बावजूद लेखपाल 10 हजार की रिश्वत पीड़ित राजेंद्र से मांग रहा था।

राजेंद्र की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने रणनीति के तहत लेखपाल को पकड़ा
ऐसे में पीड़ित राजेंद्र ने किसी की सलाह पर शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम बुधवार को महाराजगंज पहुंची। महाराजगंज पहुंचने के बाद टीम ने रणनीति के तहत राजेंद्र को रसायन लगे 5 हजार रुपये उसे लेखपाल को देने को कहा। तय रणनीति के अनुसार एंटी करप्शन टीम पहले ही उस मिठाई की दुकान पर पहुंच गई थी। जहां लेखपाल को पैसे देने की बात हुई थी। वहीं जब लेखपाल राजेंद्र से रुपए ले रहा था। तो एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।