
हरिद्वार: उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में बीते दिनों सांप्रदायिक उन्माद और तनाव की घटनाएं स्थिति पैदा हो चुकी है। इसलिए इस तरह के माहौल को कांवड मेले से दूर रखने के लिए सरकार और पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने और सांप्रदायिक घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस और प्रशासन खासा सतर्कता बरत रहा है। इसी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने खुफिया तंत्रों को सक्रिय कर दिया है।
हुड़दंगी करने वालों लोगों पर प्रशासन करेगा कार्रवाई
दूसरी ओर पुलिस ने समाजिक रूप से सक्रिय रहने वाले लोगों, व्यापारियों और साधु-संतों के साथ चर्चा और अन्य लोगों को जागरूक करने की भी कवायत तेज हो रही है। कावंड़ यात्रा के दौरान कोई संप्रदाय विशेष टिप्पणी करने वाले और भड़काऊ गाने ना बजाएं, इसपर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साधु-संत का भी मनाना हैं कि कावड़ यात्रा धर्म की यात्रा है। इस यात्रा में असामाजिक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। इसलिए भड़काऊ और उत्तेजित करने वाले गाने कावड़ यात्रा में नहीं बजाए जाने चाहिए और जो भी हुड़दंगी ऐसा करते हैं प्रशासन को उन पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
लोगों को जागरूक कर यात्रा को बनाए सकुशल
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह कहते हैं हम लोग इस पर लगातार होमवर्क कर रहे हैं। इसके लिए इंटेलिजेंस विंग को सक्रीय कर दिया गया है। हर एक थाने को निर्देशित भी किया गया है कि आप अपने अपने क्षेत्र में जो संभ्रांत व्यक्ति हैं, उनसे मीटिंग कर लें, लोगों को जागरूक और अपील करें कि कावंड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें। वहीं यात्राओं के दौरान भड़काऊ गानों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी चीजों को नियंत्रित करने के लिए पूरा प्रयास रहेगा। राज्य में कावंड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होने पाए इसके लिए प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर आ चुका है।
शादीशुदा पड़ोसी करता था नाबालिग को परेशान, हरकतों से तंग आकर मां-बेटी ने खाया जहर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।