सहारनपुर: अभिभावकों को दी जाएगी 'हर घर तिरंगा' की जानकारी, जिले में चार समितियों का किया गया गठन

यूपी के सहारनपुर जिले में अभिभावकों को हर तिरंगा अभियान को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसके लिए जिलें में चार समितियों का गठन भी किया गया है। जिलाधिकारी ने इन समितियों में ध्वज का आकार, दर एवं सामाग्री व्यवस्था समिति, ध्वज निर्माण समिति इत्यादि को शामिल किया है।
 

Hemendra Tripathi | Published : Jul 3, 2022 11:33 AM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सहारनपुर के जिलाधिकारी डॉ अखिलेश सिंह ने जश्न ए आजादी के दौरान 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु स्कूलों में हर माह होने वाली अभिभावक शिक्षक बैठक के माध्यम से अभिभावकों को इस अभियान से अवगत कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश सिंह ने जिला स्तर पर चार समितियों का गठन कर इन समितियों में ध्वज आकार, दर एवं सामाग्री व्यवस्था समिति, ध्वज निर्माण समिति, ध्वज वितरण एवं ध्वजारोहण समिति तथा प्रचार-प्रसार समिति को शामिल किया है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शैक्षिकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभन्नि नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जायेगा। 

ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र किया जाए आयोजित
जिलाधिकारी आगे कहते है कि वाणज्यिकि एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झण्डा बनवाने के लिए कार्पोरेट सामाजिक दायत्वि (सीएसआर) के तहत संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाएं। 

Latest Videos

समूहों को सम्मिलित कर झण्डा निर्माण समूहों का करें गठन 
जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण एवं बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जिलों की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाए। झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित कर झण्डा निर्माण समूहों का गठन किया जाए। डॉ सिंह ने निर्देश दिया है कि परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाए। सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में पैरेन्ट-टीचर मीटिंग के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में भी सभी को जानकारी दी जाए।

एक माह में आधा दर्जन से अधिक हत्याओं से थर्राया अयोध्या, बेलगाम अपराध से कटघरे में पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार