BHU में वीर सावरकर की फोटो फाड़ पोती गई स्याही, छात्रों में आक्रोश-भारी पुलिस बल तैनात

Published : Nov 19, 2019, 11:24 AM ISTUpdated : Nov 19, 2019, 11:58 AM IST
BHU में वीर सावरकर की फोटो फाड़ पोती गई स्याही, छात्रों में आक्रोश-भारी पुलिस बल तैनात

सार

बीएचयू में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में लगी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की फोटो दीवार से उखाड़कर फेंकने और उसपर स्याही पोतने का मामला सामने आया है।

वाराणसी (Uttar Pradesh). बीएचयू में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में लगी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की फोटो दीवार से उखाड़कर फेंकने और उसपर स्याही पोतने का मामला सामने आया है। बता दें, करीब 3 साल पहले सभी क्लासरूम में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर महात्मा गांधी, बाबा साहब आंबेडकर और वीर सावरकर सहित कई महापुरुषों की फोटो लगाई थी। 

जांच के लिए गठित की गई कमेटी
जानकारी के मुताबिक, एमए फर्स्ट ईयर के छात्र मंगलवार को जब रूम नंबर 103 में पहुंचे तो वीर सावरकर की फोटो दीवार से फाड़कर नीचे पड़ी थी। यही नहीं, फोटो पर स्याही भी पोती गई थी। इससे छात्रों में काफी आक्रोश है। जिसको देखते हुए विवि परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, बीएचयू के एचओडी ने घटना की निंदा करते हुए छात्रों को आश्वासन दिया है कि कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी। 

बीएचयू में छात्रों के दो गुट का विवाद
कुछ महीने पहले बीएचयू के बिरला हॉस्टल व लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था। बीते दिनों किसी बात को लेकर दोनों हॉस्टल के तीन दर्जन से अधिक छात्र हिंसक हो गए और एक दूसरे के ऊपर पथराव करने लगे।विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ओपी राय ने बताया, तीन दिन पहले छात्रों के दो गुटों में मारपीट का मामला सामने आया था। एक पक्ष ने थाने में तहरीर भी दी थी। यह बात जब दूसरे ग्रुप के छात्रों को पता चली तो माहौल बिगड़ गया। जिसके बाद छात्रों के बीच मारपीट व पथराव हुआ। 

बीएचयू में प्रोफेसर की नियुक्ति का विवाद
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में फिरोज खान को संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त करने को लेकर विवाद चल रहा है। फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर छात्र लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि, यूनिवर्सिटी साफ कर चुका है कि खान की नियुक्ति बीएचयू एक्ट, केंद्र सरकार और यूजीसी की गाइडलाइंस के तहत ही हुई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मिशन रोजगार: बांदा में 193 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
लखपति दीदियों को करोड़पति बनाने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम