Inside Story: अखिलेश की जुबां पर कई बार आया CM योगी के 'गुल्लू' का नाम, जानिए क्या है पीछे की कहानी

Published : Mar 02, 2022, 07:15 PM ISTUpdated : Mar 03, 2022, 01:02 PM IST
Inside Story: अखिलेश की जुबां पर कई बार आया CM योगी के 'गुल्लू' का नाम, जानिए क्या है पीछे की कहानी

सार

अखिलेश यादव की तरफ से कई बार गुल्लू का जिक्र किया गया है। अखिलेश यादव कई बार सीएम योगी के साथा गुल्लू का नाम जोडते नजर आए हैं। अखिलेश यादव ने एक जनसभा के दौरान CM योगी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम लोग परिवार वाले लोग है। हम जब भी परिवार में जाते है तो कुछ ना कुछ लेकर जाते है। मैं मुख्यमंत्री जी को याद दिलाना चाहता हूं की वे गोरखपुर जाते समय अपने गुल्लू को बिस्किट लेकर जाएं। गुल्लू आपका इंतजार कर रहा है। उसे बिस्किट जरूर लेकर जाएं।

गोरखपुर: बुधवार को सोशल मीडिया पर योगी की तस्वीरें वायरल होने के कुछ घंटों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पालतू कुत्ता गुल्लू इंटरनेट पर सनसनी बन गया। मुख्यमंत्री ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और जब वो बाहर आए तो काला लैब्राडोर पिल्ला गुल्लू उनका अभिवादन करने के लिए दौड़ पड़ा था। सीएम ने पिल्ले को प्यार किया और उसे बिस्किट खिलाया। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तस्वीरें क्लिक कीं।  

'गुल्लू के लिए बिस्किट लेकर जाएं CM योगी'
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है। ऐसे में सभी दल एक दूसरे पर जमकर शब्दों के बाण चला रहे हैं। अखिलेश यादव की तरफ से कई बार गुल्लू का जिक्र किया गया है। अखिलेश यादव कई बार सीएम योगी के साथा गुल्लू का नाम जोडते नजर आए हैं। अखिलेश यादव ने एक जनसभा के दौरान CM योगी पर निशाना साधते हुए कहा था कि हम लोग परिवार वाले लोग है। हम जब भी परिवार में जाते है तो कुछ ना कुछ लेकर जाते है। मैं मुख्यमंत्री जी को याद दिलाना चाहता हूं की वे गोरखपुर जाते समय अपने गुल्लू को बिस्किट लेकर जाएं। गुल्लू आपका इंतजार कर रहा है। उसे बिस्किट जरूर लेकर जाएं।

जानिए कौन है गुल्लू
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर है। मंदिर में कई जानवरों को पाला गया है। उन्ही जानवरों में एक कुत्ता भी है, जिसका नाम गुल्लू है। बताया जाता है कि गुल्लू नामक कुत्ता सीएम योगी का सबसे प्रिय पालतू कुत्ता है। गुल्लू लेब्रा डॉग प्रजाती का है।

जानिए कौन है योगी का दुलारा गुल्लू
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में उनके वैसे तो बहुत से चहेते हैं, लेकिन कालू और गुल्लू उनके सबसे प्रिय हैं। एक महंत और पीठाधीश्वर होने के नाते योगी अपना समय प्रकृति और जानवरों के बीच गुजारना बहुत पसंद करते हैं। लेकिन सीएम बनने के बाद उनके पास यह मौका कम मिल पाता है। फिर भी जब उन्हें समय मिलता है, वह पशुओं के साथ समय गुजारते हैं। सीएम योगी का सबसे प्रिय कालू लैबराडॉग है। वहीं गुल्लू छोटा लैबराडॉग पप्पी है। गोरखनाथ मंदिर के प्रांगण में ये दोनों ही रहते हैं। योगी के मंदिर प्रांगण में आते ही दोनों उनसे मिलने के लिए बेचैन हो जाते हैं और जब तक योगी मंदिर में रहते है वह उनके साथ ही रहते हैं। योगी का कालू कुत्ता उन्हें देखते ही उनसे पहले हाथ मिलता है और उनसे लाड़ प्यार करने लगता है। योगी का सबसे प्यारा छोटा पप्पी गुल्लू भी उनका भक्त है।

योगी से मिलने के लिए दौड़ पड़ता है गुल्लू
मंदिर परिसर के सूत्रों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ गुल्लू के बहुत शौकीन है और जब भी वो मंदिर आते है तो गुल्लू हमेशा मुख्यमंत्री से मिलने के लिए दौड़ पड़ता है। 

कालू नाम का काला कुत्ता था
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास कालू नाम का एक काला कुत्ता था। कालू ने भी मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाई, सीएम ने उसे पनीर के टुकड़े खिलाए। 

राजा बाबू की हो गई मौत
कालू को दिसंबर 2016 में गोरक्ष मंदिर में लाया गया था और योगी आदित्यनाथ तीन महीने बाद मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बने। योगी के पास पहले राजा बाबू नाम का एक कुत्ता था, जिसकी मृत्यु हो गई थी और वो (योगी) उसके बाद काफी परेशान हो गए थे। 

दिल्ली से लाया गया गोरखपुर 
मंदिर के एक सूत्र ने कहा कि ये काला कुत्ता दिल्ली में योगी जी को मंदिर के एक भक्त ने उपहार में दिया था। कुछ समय के लिए कालू दिल्ली में रहा और फिर गोरखपुर लाया गया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द