इंस्पेक्टर धर्मराज की कविता के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खासा पसंद किए जा रहे हैं चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा.. के बाद मशहूर शायर पर व्यंग का वीडियो कहूं न जाओ चच्चा कोऊ कुछौ न बोली.. खासा वायरल हो रहा है। उनकी यह कविता एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) के नतीजे 10 मार्च को आ गए है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को प्रंचड बहुमत के साथ जीत हासिल की है। बहुजन समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। तो वहीं समाजवादी पार्टी 2017 की सीटों के मुकाबले काफी अच्छा प्रदर्शन की है। तो वहीं मशहूर शायर के बयान पर उन्नाव के इंस्पेक्टर की कविता का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। एक बार फिर इंस्पेक्टर धर्मराज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मशूहर शायर पर तीखा व्यंग किया है लेकिन इस पर उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि समझदार के लिए इशारा काफी है। उनकी कविता के कुछ शब्द कहूं न जाओ चच्चा, कोई कुछौ न बोली.., जो काफी चर्चित हो गया है। उनकी यह कविता एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई है।
दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा...हुआ था वायरल
यूपी विधानसभा चुनावी ड्यूटी पर जाते समय इंस्पेक्टर ने चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा.. की कविता वाला वीडियो ने इंटरनेट मीडिया पर इस कदर धमाल मचाया था कि यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किया था। एक बार फिर इंस्पेक्टर धर्मराज का वीडियो वायरल हो रहा है जो फिर से सबके बीच लोकप्रिय बन चुका है। उत्तर प्रदेश के जिले श्रावस्ती के मूल निवासी धर्मराज उपाध्याय पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर हैं। वर्तमान में उन्नाव मैं तैनात हैं।
साल 2001 में दारोगा से भर्ती होकर 2016 में इंस्पेक्टर बने। धर्मराज्य को साहित्य में रुचि होने की वजह से कविताएं लिखने लगे। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सात फरवरी को उन्होंने 'न कोई के डर मा न कोई के दबाव मा, चले हैं दीवान जी ड्यूटी चुनाव मा' का वीडियो बनाया तो इंटरनेट पर धूम मच गई। वीडियो को लोगों ने इस कदर पसंद किया गया कि यूपी पुलिस ने भी ट्वीट कर दिया था।
मशहूर शायर के प्रदेश छोड़ने के बयान पर किया पलटवार
वैसे तो उनके कई वीडियो वायरल हुए लेकिन इस वीडियो ने खासा सुर्खियां बटोरी थी। अब चुनाव पूरा होने के बाद उनका एक और वीडियो धूम मचा रहा है। उन्होंने देश के एक मशहूर शायर के भाजपा सरकार बनने पर प्रदेश छोड़ने वाले बयान पर पलटवार किया है और कविता के जरिये व्यंग किया है कि कहूं न जाओ चच्चा, कोई कुछौ न बोली जो काफी चर्चित हो गया है। उनकी बेटी भी उन्नाव की एक विधानसभा सीट से देश की बड़ी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़कर हार गई हैं और अपनी जमानत तक जब्त करा चुकी हैं। ऐसे में इंस्पेक्टर धर्मराज का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।
वीडियो के माध्यम से इंस्पेक्टर ने सुनाई कविता
इंस्पेक्टर धर्मराज ने वीडियो के माध्यम से कविता सुनाई है, उन्होंने कहा कि 'न चली लाठी न चली गोली कहूं न जाओ चच्चा कोई कुछौ न बोली। अब तोहरी बात का कोई बुरा नहीं मानत है चटक गे हौ यह सभी कोई जानत है। इहैं करो ईद इहैं खेलो होली, कहूं न जाओ चच्चा, कोई कुछौ न बोली। जे जरत है तेहका जरै देव अपराधी मरत हैं मरै देव, बुढ़ौती वक्त है अब न बदलौ खोली। जलन बुरी चीज है यहिसे मुंह मोड़ो, मुशायरा करौ राजनीति छोड़ो। काहे करावत हौ हंसी-ठिठोली। कहूं न जाओ चच्चा कोई कुछौ न बोली।' अब उनकी इस कविता ने इंटरनेट मीडिया में धमाल मचा रखा है। इस संबंध में इंस्पेक्टर से जब पूछा गया कि ये कविता आपने किस पर सुनाई है। तो उन्होंने समझदार के लिए इशारा ही काफी है कह कर बात को टाल दिया।
चुनाव में मिली हार के बाद बोले चाचा शिवपाल यादव- पार्टी की कमियों की वजह से BJP को मिला फायदा