सड़क हादसे में हुई थी इंस्पेक्टर की मौत, परिवार को एक दिन की सैलरी देकर लखनऊ पुलिस ने पेश की 'मानवता की मिसाल'

लखनऊ के पुलिस विभाग ने मृतक इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के परिवार की आर्थिक रूप से मदद करके मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। सोमवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के परिवार को चेक सौप कर आर्थिक मदद की। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में अपनी कार से जा रहे पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद से मृतक इंस्पेक्टर का पूरा परिवार और पुलिस विभाग शोक की लहर में डूब गया। इसी बीच लखनऊ के पुलिस विभाग ने मृतक इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के परिवार की आर्थिक रूप से मदद करके मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। सोमवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के परिवार को चेक सौप कर आर्थिक मदद की। 

पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से दिया एक दिन का वेतन
सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की पत्नी और उनकी तीन बेटियां मिलने पहुंचीं। इस दौरान लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने उनकी पत्नी को चेक सौंप कर परिवार की आर्थिक मदद करने में सहयोग किया। आपको बता दें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अधिकारीगणों और कर्मचारीगणों ने अपने एक दिन का वेतन अपनी स्वेच्छा से देकर परिवार की आर्थिक मदद की। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। 

Latest Videos

थाने के उद्घाटन से पहले हुई थी घटना
आपको बताते चलें कि बीते 7 मार्च को लखनऊ के नव निर्मित सैरपुर थाने का उद्घाटन होना था। संजय इसी की तैयारी में जुटे थे। लेकिन उससे पहले 5 मार्च को  शनिवार रात वो अपनी कार से थाने जा रहे थे। सीतापुर रोड पर भिठौली क्रासिंग के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई थी।  जिसमें नव निर्मित सैरपुर थाने के पहले इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह की मृत्यु हो गई थी। उस दौरान संजय के मौत की खबर सुनकर आए उनके भाई धनंजय सिंह ने बताया कि उनके 5 साल से 14 साल तक कि तीन बेटियां हैं। संजय इनकी पढ़ाई और भविष्य को लेकर बेहद फिक्रमंद थे। वो बेटियों को अफसर बनाना चाहते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट