
वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में पुलिस को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवती ने दरोगा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। दरोगा के माना करने पर युवती ने आहत होकर मरने का फैसला लिया और उसने जहर खा लिया। दरोगा के खिलाफ ऐसी बात सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गए। उनका कहना है कि युवती द्वारा लगाए गए दरोगा के खिलाफ आरोपों कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर के आधार पर आगे की जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
दरोगा और युवती की होती थी नियमित रूप से होती थी बात
जानकारी के अनुसार सारनाथ थाना के दानियालुपर क्षेत्र की रहने वाली युवती की मां के अनुसार, पुरानापुल चौकी प्रभारी संग्राम सिंह यादव ने उनकी बेटी के पुराने परिचित हैं। दोनों की नियमित बातचीत होती थी। दरोगा ने उनकी बेटी से शादी का वादा किया था लेकिन इस बीच उन्होंने बेटी से बातचीत करना बंद कर दिया। जिसके बाद उनकी बेटी ने दरोगा को शादी का वादा याद दिलाया तो वह उसे धमकाने लगे। इसी से आहत होकर बेटी ने शुक्रवार को जहर खा लिया।
पुलिस को नहीं मिली युवती की तरफ से कोई तहरीर
युवती के जहर खाने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल युवती की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। युवती की मां का कहना है कि दरोगा की धमकी के संबंध में सारनाथ थाने और वरुणा जोन के अफसरों से शिकायत की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले में सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। फिलहाल युवती की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर के आधार पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। दरोगा पर दुष्कर्म के मामले पहले भी राज्य में देखने को मिल चुके है और दोषी पाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की गई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।