यूपी के नेताओं-अफसरों पर 13 हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, अब लगेगा प्रीपेड मीटर

मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे 

Asianet News Hindi | Published : Oct 29, 2019 12:21 PM IST / Updated: Oct 29 2019, 06:11 PM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ). मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे हैं। माननीयों व अधिकारियों पर बिजली का 13 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। इस बकाये को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नेताओं व सरकारी अधिकारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बाबत बताया कि सरकारी विभागों व अधिकारियों व नेताओं के आवासों पर 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। इसे ध्यान में रखते हुए नेताओं व अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। 

सभी प्रतिष्ठित लोगों से प्रीपेड मीटर लगाने की अपील 
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक़ राज्य में एक लाख प्रीपेड मीटर के ऑर्डर दे दिए जा चुके हैं। मीटर आते ही सभी सरकारी आवासों में ये लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी अपने यहां प्रीपेड मीटर लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, सरकारी विभागों और आधिकारिक आवासों पर बकाया 13,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए राज्य सरकार ने किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया है। ऐसे में सभी को अपना बकाया जल्द से जल्द भरना चाहिए। 

Share this article
click me!