यूपी के नेताओं-अफसरों पर 13 हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, अब लगेगा प्रीपेड मीटर

मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे हैं। माननीयों व अधिकारियों पर बिजली का 13 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। इस बकाये को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नेताओं व सरकारी अधिकारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बाबत बताया कि सरकारी विभागों व अधिकारियों व नेताओं के आवासों पर 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। इसे ध्यान में रखते हुए नेताओं व अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। 

Latest Videos

सभी प्रतिष्ठित लोगों से प्रीपेड मीटर लगाने की अपील 
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक़ राज्य में एक लाख प्रीपेड मीटर के ऑर्डर दे दिए जा चुके हैं। मीटर आते ही सभी सरकारी आवासों में ये लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी अपने यहां प्रीपेड मीटर लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, सरकारी विभागों और आधिकारिक आवासों पर बकाया 13,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए राज्य सरकार ने किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया है। ऐसे में सभी को अपना बकाया जल्द से जल्द भरना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025