यूपी के नेताओं-अफसरों पर 13 हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया, अब लगेगा प्रीपेड मीटर

मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). मुफ्त की बिजली जलाने वाले माननीयों के लिए बुरी खबर है। अब नेताओं व सरकारी अफसरों के घरों व ऑफिस में बिजली के प्रीपेड मीटर लगने जा रहे हैं। माननीयों व अधिकारियों पर बिजली का 13 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। इस बकाये को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में नेताओं व सरकारी अधिकारियों के आवास पर प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बाबत बताया कि सरकारी विभागों व अधिकारियों व नेताओं के आवासों पर 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बिजली का बिल बकाया है। इसे ध्यान में रखते हुए नेताओं व अधिकारियों के आवास व कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। 

Latest Videos

सभी प्रतिष्ठित लोगों से प्रीपेड मीटर लगाने की अपील 
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक़ राज्य में एक लाख प्रीपेड मीटर के ऑर्डर दे दिए जा चुके हैं। मीटर आते ही सभी सरकारी आवासों में ये लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से भी अपने यहां प्रीपेड मीटर लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, सरकारी विभागों और आधिकारिक आवासों पर बकाया 13,000 करोड़ रुपए की वसूली के लिए राज्य सरकार ने किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया है। ऐसे में सभी को अपना बकाया जल्द से जल्द भरना चाहिए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल