केंद्र व्यवस्थापकों को दिए निर्देश, अब यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे

Published : Mar 25, 2022, 10:11 AM IST
केंद्र व्यवस्थापकों को दिए निर्देश, अब यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे

सार

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं 2022 की परीक्षा का आगाज गुरुवार को हो चुका है। लेकिन इस बार छात्र-छात्रओं की तलाशी के दौरान थोड़ी छूट देने के निर्देश दिए है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे न उतरवाएं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इस बार 51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी 8373 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षार्थियों की तलाशी में थोड़ी राहत दी गई है। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्र-छात्रओं की तलाशी में जूते-मोजे तक उतरवाए जाते हैं जिसकी वजह से काफी असुविधाएं होती है। इसी को देखते हुए छूट मिली है। दरअसल अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों के जूते-मोजे कदापि न उतरवाएं।

परीक्षा केंद्रों पर इन सभी चीजों का रखा जाए खास ध्यान
साथ ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा कि केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहे। टायलेट को नियमित रुप से साफ किया जाए ताकि पर्सनल हाईजीन की परेशानी का सामना किसी को न करना पड़े। उससे बच्चे प्रसन्नचित होकर परीक्षा के उत्सव में परीक्षा के दौरान प्रतिभाग कर सकें। 
अनुराधा आगे कहती है कि सभी कक्ष निरीक्षक अपने आवंटित परीक्षा केंद्र में तत्काल उपस्थिति दें अन्यथा उनके खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएगें। 

अनुराधा शुक्ला ने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा का लोगो पहनाया
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की पहले दिन ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अनुराधा शुक्ला राजधानी लखनऊ में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण करने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंची। वो परीक्षा प्रारंभ होने से पहले राजकीय जुबली इंटर कालेज पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को पुष्प, टाफी व बोर्ड परीक्षा को लोगो लक्ष्य-सफलता का बैज पहनाया। 

परीक्षा अवधि में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का ले जाने पर रहेगा प्रतिबंधित
अपर मुख्य सचिव अनुराधा शुक्ला ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे भयमुक्त होकर स्वस्थ वातावरण में प्रसन्नचित होकर परीक्षा के उत्सव में प्रतिभाग करें। अमीनाबाद इंटर कालेज व सुन्नी इंटर कालेज व द्वितीय पाली में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम और कुंवर आसिफ अली इंटर कालेज, मलिहाबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से यह भी कहा कि परीक्षा अवधि में केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

गोधराकांड की तरह बीरभूम घटना को वीएचपी व संतों ने बताया षडयंत्र, इकबाल अंसारी बोले- आरोपियों को हो उम्र कैद

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने काशी बाबा के दरबार में टेका माथा, मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने किया स्वागत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द