केंद्र व्यवस्थापकों को दिए निर्देश, अब यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों के नहीं उतरवाए जाएंगे जूते-मोजे

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं 2022 की परीक्षा का आगाज गुरुवार को हो चुका है। लेकिन इस बार छात्र-छात्रओं की तलाशी के दौरान थोड़ी छूट देने के निर्देश दिए है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के जूते-मोजे न उतरवाएं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2022 4:41 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 परीक्षा गुरुवार से शुरू हो चुकी है। इस बार 51 लाख 92 हजार परीक्षार्थी 8373 केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षार्थियों की तलाशी में थोड़ी राहत दी गई है। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले छात्र-छात्रओं की तलाशी में जूते-मोजे तक उतरवाए जाते हैं जिसकी वजह से काफी असुविधाएं होती है। इसी को देखते हुए छूट मिली है। दरअसल अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने केंद्र व्यवस्थापकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों के जूते-मोजे कदापि न उतरवाएं।

परीक्षा केंद्रों पर इन सभी चीजों का रखा जाए खास ध्यान
साथ ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने कहा कि केंद्रों पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहे। टायलेट को नियमित रुप से साफ किया जाए ताकि पर्सनल हाईजीन की परेशानी का सामना किसी को न करना पड़े। उससे बच्चे प्रसन्नचित होकर परीक्षा के उत्सव में परीक्षा के दौरान प्रतिभाग कर सकें। 
अनुराधा आगे कहती है कि सभी कक्ष निरीक्षक अपने आवंटित परीक्षा केंद्र में तत्काल उपस्थिति दें अन्यथा उनके खिलाफ ठोस कदम उठाए जाएगें। 

Latest Videos

अनुराधा शुक्ला ने परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा का लोगो पहनाया
बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा की पहले दिन ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अनुराधा शुक्ला राजधानी लखनऊ में बोर्ड परीक्षा की व्यवस्था का निरीक्षण करने कई परीक्षा केंद्रों पर पहुंची। वो परीक्षा प्रारंभ होने से पहले राजकीय जुबली इंटर कालेज पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं को पुष्प, टाफी व बोर्ड परीक्षा को लोगो लक्ष्य-सफलता का बैज पहनाया। 

परीक्षा अवधि में इलेक्ट्रानिक डिवाइस का ले जाने पर रहेगा प्रतिबंधित
अपर मुख्य सचिव अनुराधा शुक्ला ने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चे भयमुक्त होकर स्वस्थ वातावरण में प्रसन्नचित होकर परीक्षा के उत्सव में प्रतिभाग करें। अमीनाबाद इंटर कालेज व सुन्नी इंटर कालेज व द्वितीय पाली में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम और कुंवर आसिफ अली इंटर कालेज, मलिहाबाद का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों से यह भी कहा कि परीक्षा अवधि में केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल व इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

गोधराकांड की तरह बीरभूम घटना को वीएचपी व संतों ने बताया षडयंत्र, इकबाल अंसारी बोले- आरोपियों को हो उम्र कैद

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने काशी बाबा के दरबार में टेका माथा, मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने किया स्वागत

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो