खेल-खेल में मुंह के आरपार हुई लोहे की सरिया, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद बची लड़के की जान

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन की तैयारी हुई। ब्लड जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा खतरे से बाहर हो गया। ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। 

देवरिया (Uttar Pradesh) ।  छत पर खेल रहा बच्चा निर्माणीधन पिलर पर गिर गया। इससे पिलर से निकली सरिया उसके मुंह से आरपार हो गई। जिसे देख परिवार के लोग सहम गए। हालांकि किसी तरह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चे की जान बताई। यह घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बौड़ी तिवारी गांव की है। 

यह है पूरा मामला
राज (12) पुत्र रामलखन साथियों संग गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान की छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक पिलर के सरिया पर मुंह के बल जा गिरा। सरिया आरपार होने से वह उसमें फंस गया। गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत कर किसी तरह एक सिरे से सरिया को काटा और बालक को निकाला। सरिया का शेष हिस्सा मुंह में ही फंसा रह गया। इसके बाद उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया।

Latest Videos

डेढ़ घंटे आपरेशन के बाद सरिया निकाला
बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन की तैयारी हुई। ब्लड जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रात 11:45 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा खतरे से बाहर हो गया। ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली। 

चिकित्सकों ने किया यह दावा
डॉ. अभिषेक जीना ने बताया कि जीभ का अगला हिस्सा, गला व सीने में हुए नुकसान को ठीक कर दिया गया है। कोई परमानेंट डैमेज नहीं था। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk