बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन की तैयारी हुई। ब्लड जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा खतरे से बाहर हो गया। ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।
देवरिया (Uttar Pradesh) । छत पर खेल रहा बच्चा निर्माणीधन पिलर पर गिर गया। इससे पिलर से निकली सरिया उसके मुंह से आरपार हो गई। जिसे देख परिवार के लोग सहम गए। हालांकि किसी तरह उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चे की जान बताई। यह घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बौड़ी तिवारी गांव की है।
यह है पूरा मामला
राज (12) पुत्र रामलखन साथियों संग गांव के ही एक निर्माणाधीन मकान की छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह अचानक पिलर के सरिया पर मुंह के बल जा गिरा। सरिया आरपार होने से वह उसमें फंस गया। गांव के कुछ लोगों ने हिम्मत कर किसी तरह एक सिरे से सरिया को काटा और बालक को निकाला। सरिया का शेष हिस्सा मुंह में ही फंसा रह गया। इसके बाद उसे बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया।
डेढ़ घंटे आपरेशन के बाद सरिया निकाला
बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टरों ने आनन-फानन में ऑपरेशन की तैयारी हुई। ब्लड जांच आदि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद रात 11:45 बजे ऑपरेशन शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बच्चा खतरे से बाहर हो गया। ऑपरेशन सफल होने पर डॉक्टरों ने राहत की सांस ली।
चिकित्सकों ने किया यह दावा
डॉ. अभिषेक जीना ने बताया कि जीभ का अगला हिस्सा, गला व सीने में हुए नुकसान को ठीक कर दिया गया है। कोई परमानेंट डैमेज नहीं था। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।