Omicron Variant: विदेशी यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही बनेगा आइसोलेशन वार्ड, CM योगी ने बैठक में दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर पूरी तरह से तैयार हो गयी है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अफसरों के साथ बैठक कर नए नए निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने टीम 9 की बैठक के दौरान अहम दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित पाए जाने वालों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। सोमवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath)  ने उच्चाधिकारियों को कोविड के ओमिक्रॉन वेरिएंट(Omicron Variant) को लेकर हर स्तर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां, सर्विलांस टीम, स्वास्थ्य विभाग(Health department) की टीम, डीएम और डीएसओ सक्रिय रहें। वह सोमवार को उच्चाधिकारियों की बैठक में कोविड की समीक्षा कर रहे थे।

सभी जिलों में होगी विदेश से आने वालों की पड़ताल- CM योगी
उन्होंने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट को लेकर लखनऊ समेत सभी जिलों में विदेश से आने वालों की पड़ताल के निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि विदेशों से आने वाले यात्रियों की ट्रेसिंग और कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गठित की गई विशेषज्ञों की टीम नए वैरिएंट पर नजर बनाए हुए है। ये टीम नए वैरिएंट के लक्षण, प्रभाव और खतरे का आंकलन करेगी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की निशुल्क आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। किसी भी यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उस नमूने का जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी।

Latest Videos

ओमिक्रॉन वेरिएंट के पीड़ितों के लिए बनेगा आइसोलेशन वार्ड 
ओमिक्रॉन वेरिएंट से पीड़ित पाए जाने वालों के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। सोमवार को अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बाबत गाइडलाइन जारी कर दी है। इसमें निर्देश दिया गया है कि विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद तत्काल कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाएगी और उनके संपर्क वाले हर व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। 

विदेशी यात्रियों के लिए होगी एयरपोर्ट पर अलग से व्यवस्था
जिन जिलों में एयरपोर्ट है, वहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अलग से व्यवस्था बनाई जाएगी। सभी जिलों में सीएमओ की ओर से इंटीग्रेटेड कोविड कमांड व कंट्रोल सेंटर को अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। इन यात्रियों के भारत आगमन के सात दिन तक कॉल करके इनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली जाएगी। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि अगर किसी में कोरोना के लक्षण पाए गए तो तत्काल उसकी आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रिस्क देश की श्रेणी में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को रखा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts