सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद नाराज लाइनमैन ने काट दी 5 गांवों की बिजली, ग्रामीणों में नाराजगी

सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जानबूझकर इन गांवों की बिजली ठप की गई है। 

Gaurav Shukla | Published : May 25, 2022 4:53 AM IST / Updated: May 25 2022, 10:26 AM IST

जालौन: मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना लोगों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद तहसील क्षेत्र के पांच गांवों की बिजली छह दिन के लिए ठप हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन हो रही बिजली की कटौती को लेकर लाइनमैन के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद सुधार को कुछ नहीं हुआ लेकिन झल्लाए लाइनमैन ने जान बूझकर बिजली काट दी। इसके चलते ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देकर लाइनमैन को हटाने की मांग की है। वहीं मामले में अधीक्षण अभियंता से प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप- आए दिन बिजली रहती है गुल 
ज्ञात हो कि बिजली की समस्याओं को लेकर सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि इसके बावजूद अधीनस्थों की कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नहीं आ रहा है। जालौन तहसील के कुकरगांव से जाने वाले ग्राम करनपुर, शेरपुरा, मकरंदपुरा औऱ दो मजरों की बिजली आए दिन ही गुल रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। आरोप है कि शिकायत से नाराज लाइनमैन जितेंद्र कुशवाहा ने बिजली आपूर्ति को ही छह दिनों के लिए ठप कर दिया। वहीं बिजली न आने के चलते नलकूप तक बंद पड़ा और पेयजल की भी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 

Latest Videos

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी 
ग्रामीण बताते हैं कि जब भी वह बिजली को लेकर शिकायत करते हैं तो लाइनमैन अधिकारियों को झूठी सूचना देकर तार टूटा दिखाकर लाइट को बंद कर देता है। फिलहाल छह दिन से बिजली न आने से जनजीवन प्रभावित है। ग्रामीणों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लाइनमैन को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि लाइनमैन को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे। 

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma