सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद नाराज लाइनमैन ने काट दी 5 गांवों की बिजली, ग्रामीणों में नाराजगी

सीएम जनसुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। नाराज ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि जानबूझकर इन गांवों की बिजली ठप की गई है। 

जालौन: मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर लाइनमैन की शिकायत करना लोगों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद तहसील क्षेत्र के पांच गांवों की बिजली छह दिन के लिए ठप हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आए दिन हो रही बिजली की कटौती को लेकर लाइनमैन के खिलाफ शिकायत भेजी गई थी। इसके बाद सुधार को कुछ नहीं हुआ लेकिन झल्लाए लाइनमैन ने जान बूझकर बिजली काट दी। इसके चलते ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी देकर लाइनमैन को हटाने की मांग की है। वहीं मामले में अधीक्षण अभियंता से प्रकरण की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। 

ग्रामीणों का आरोप- आए दिन बिजली रहती है गुल 
ज्ञात हो कि बिजली की समस्याओं को लेकर सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। हालांकि इसके बावजूद अधीनस्थों की कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नहीं आ रहा है। जालौन तहसील के कुकरगांव से जाने वाले ग्राम करनपुर, शेरपुरा, मकरंदपुरा औऱ दो मजरों की बिजली आए दिन ही गुल रहती है। इसके चलते ग्रामीणों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की थी। आरोप है कि शिकायत से नाराज लाइनमैन जितेंद्र कुशवाहा ने बिजली आपूर्ति को ही छह दिनों के लिए ठप कर दिया। वहीं बिजली न आने के चलते नलकूप तक बंद पड़ा और पेयजल की भी व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 

Latest Videos

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी 
ग्रामीण बताते हैं कि जब भी वह बिजली को लेकर शिकायत करते हैं तो लाइनमैन अधिकारियों को झूठी सूचना देकर तार टूटा दिखाकर लाइट को बंद कर देता है। फिलहाल छह दिन से बिजली न आने से जनजीवन प्रभावित है। ग्रामीणों ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए लाइनमैन को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि लाइनमैन को नहीं हटाया जाता है तो वह आंदोलन करेंगे। 

हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति

आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?