जनता दल यूनाइटेड ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 20 उम्मीदवार है शामिल

Published : Jan 25, 2022, 05:06 PM ISTUpdated : Jan 25, 2022, 05:10 PM IST
जनता दल यूनाइटेड ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, 20 उम्मीदवार है शामिल

सार

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसमें 20 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। इसमें प्रमुख रूप से सुशील कश्यप रोहनिया विधानसभा वाराणसी, मनोज वर्मा गोसाईगंज विधानसभा अयोध्या, अरविंद पटेल मड़िहान विधानसभा मिर्जापुर, अनीता कौल घोरावल विधानसभा सोनभद्र। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रही हैं। इसी बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। उसमें पार्टी ने 20 प्रत्याशियों को शामिल किया है। इनमें प्रमुख हैं: सुशील कश्यप रोहनिया विधानसभा वाराणसी, मनोज वर्मा गोसाईगंज विधानसभा अयोध्या, अरविंद पटेल मड़िहान विधानसभा मिर्जापुर, अनीता कौल घोरावल विधानसभा सोनभद्र। 

उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा से गठबंधन पर बात नहीं बनने पर जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा था कि चरणवार उम्मीदवारों की सूची जारी होगी। सूची में पहले चरण और दूसरे चरण में प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया जाएगा। बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी के बीच गठबंधन की बात नहीं बन पाई। तो जनता दल ने अकेले ही यूपी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन वाली सरकार है, लेकिन यूपी चुनाव दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं। 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता को अपने हित में लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है क्योंकि पूर्व और वर्तमान सीएम दोनों ही विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर