भदोही में ट्रेन के आगे कूद गए जौनपुर के प्रेमी जोड़े, जांच में सामने आई यह लव स्टोरी

Published : May 02, 2020, 12:25 PM IST
भदोही में ट्रेन के आगे कूद गए जौनपुर के प्रेमी जोड़े, जांच में सामने आई यह लव स्टोरी

सार

जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम संबंधों का है। परिजनों ने इस बात को बताया है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। युवक और युवती एक ही गांव के निवासी है।

भदोही (Uttar Pradesh) । घर से गायब प्रेमी युगल की रेलवे ट्रैक पर कटी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल हुई। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों ने किसी मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच में यह बात सामने आई कि युवक और युवती जौनपुर जिले के एक ही गांव के हैं।

यह है पूरा मामला
सुरेरी थाना थाना क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी संदीप और काजल राजभर एक दूसरे से प्यार करते थे। पुलिस के मुताबिक दोनों प्रेमी जोड़े शुक्रवार से अपने घर से गायब हुए थे। आज सुबह पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक युवक और युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो दोनों की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने उनके घरवालों को जानकारी दी।

काफी से दोनों एक दूसरे से करते थे प्रेम
सीओ लेखराज सिंह ने बताया कि अभी तक कि जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम संबंधों का है। परिजनों ने इस बात को बताया है कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। युवक और युवती एक ही गांव के निवासी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया