
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में नेवढ़िया थाना अंतर्गत क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार की आधी रात को एक सनकी युवक ने अपने बड़े पिता के परिवार पर हमला कर दिया। इस बीच लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। हमले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान भी चली गई। वहीं उनकी पत्नी, बेटे, बहू और एक बच्चे समेत चार लोग गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
आधी रात में झोंक दी फायर
यह पूरा मामला नेवढिया थाना अंतर्गत क्षेत्र के रामनगर गांव से सामने आया। जहां 70 वर्षीय राजबली यादव ने अपने पड़ोसी में रहने वाले भतीजे पर किसी बात की खुन्नस को लेकर इस वारादात को अंजाम दिया। रात तकरीबन 12 बजे सो रहे बड़े पिता को उसने गोली मार दी। वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद लड़का रविंद्र, उनकी पत्नी विमला देवी, बहू और 13 वर्षीय बच्चा भी घर से बाहर आ गया। आरोपी ने उन पर भी फायर झोंक दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। इलाज के बीच बुजुर्ग राजबली यादव की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को हायर सेंटर बनारस रेफर किया गया।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद गोलीकांड के पीछे सनकी युवक का पागलपन बताया जा रहा है। हालांकि सनकी ने आधी रात में इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसको लेकर चर्चा लगातार जारी है। मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी राजू उर्फ आकाश की तलाश में जुटी हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।