सनकी ने ताऊ के परिवार पर आधी रात को चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, बुजुर्ग की हुई मौत और 4 लोग घायल

जौनपुर के नेवढिया में एक सनकी ने ताऊ पर परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि इस बीच परिवार के कई लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में नेवढ़िया थाना अंतर्गत क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार की आधी रात को एक सनकी युवक ने अपने बड़े पिता के परिवार पर हमला कर दिया। इस बीच लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई। हमले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की जान भी चली गई। वहीं उनकी पत्नी, बेटे, बहू और एक बच्चे समेत चार लोग गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है। 

आधी रात में झोंक दी फायर

Latest Videos

यह पूरा मामला नेवढिया थाना अंतर्गत क्षेत्र के रामनगर गांव से सामने आया। जहां 70 वर्षीय राजबली यादव ने अपने पड़ोसी में रहने वाले भतीजे पर किसी बात की खुन्नस को लेकर इस वारादात को अंजाम दिया। रात तकरीबन 12 बजे सो रहे बड़े पिता को उसने गोली मार दी। वहीं गोली की आवाज सुनने के बाद लड़का रविंद्र, उनकी पत्नी विमला देवी, बहू और 13 वर्षीय बच्चा भी घर से बाहर आ गया। आरोपी ने उन पर भी फायर झोंक दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। इलाज के बीच बुजुर्ग राजबली यादव की मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को हायर सेंटर बनारस रेफर किया गया। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

इस पूरे घटनाक्रम के सामने आने के बाद गोलीकांड के पीछे सनकी युवक का पागलपन बताया जा रहा है। हालांकि सनकी ने आधी रात में इस वारदात को क्यों अंजाम दिया इसको लेकर चर्चा लगातार जारी है। मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस आरोपी राजू उर्फ आकाश की तलाश में जुटी हुई है। 

यूपी में 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा होगी ईद की नमाज, अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

ईद के त्यौहार को देखते हुए कानपुर पुलिस हुई अलर्ट, डीएम ने जॉइंट कमिश्नर के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts