पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

Published : May 28, 2022, 11:01 AM IST
पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

सार

जौनपुर में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में स्वाट टीम प्रभारी बाल-बाल बच गए। एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी।

जौनपुर: जौनपुर में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में स्वाट टीम प्रभारी बाल-बाल बच गए। एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। अगर उन्होंने जैकेट न पहनी होती तो जान खतरे में पड़ सकती थी। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
जानकारी के अनुसार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और हापुड़ देहात थाना प्रभारी विनोद पांडेय की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई। इस दौरान सिपाही राजीव मलिक घायल गो गए है। राजीव को आनन-फानन में इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बदमाशो के पास नगदी हुई बरामद
पुलिस औऱ बदमाशो के बीच हुई फायरिंग के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों से पूछताछ की गई तो पता चला कि 20 दिसंबर को 2 लाख 20 हजार की लूट में यह दोनों शामिल थे। दोनों बदमाशों का नाम सूरज सिंह और शशि कांत वर्मा बताया जा रहा है। दोनों बदमाशों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बदमाशों के कब्जे से 20 हजार नकद, एक कैमरा, अवैध असलहा और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।

जालौन: डीएम के जनता दरबार में दबंगों की शिकायत लेकर पहुंचे भोले बाबा, जानिए क्या है पूरा मामला

'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है...' जानिए क्या है मेरठ में लगे इस पोस्टर का पूरा सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!
योगी सरकार की मदद से मधुमक्खीवाला को मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान, न्यूज़ीलैंड देगा ग्लोबल ब्रांडिंग सपोर्ट