जौनपुर में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में स्वाट टीम प्रभारी बाल-बाल बच गए। एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी।
जौनपुर: जौनपुर में रविवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में स्वाट टीम प्रभारी बाल-बाल बच गए। एक गोली उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी। अगर उन्होंने जैकेट न पहनी होती तो जान खतरे में पड़ सकती थी। हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
जानकारी के अनुसार, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और हापुड़ देहात थाना प्रभारी विनोद पांडेय की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई। इस दौरान सिपाही राजीव मलिक घायल गो गए है। राजीव को आनन-फानन में इलाज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बदमाशो के पास नगदी हुई बरामद
पुलिस औऱ बदमाशो के बीच हुई फायरिंग के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों से पूछताछ की गई तो पता चला कि 20 दिसंबर को 2 लाख 20 हजार की लूट में यह दोनों शामिल थे। दोनों बदमाशों का नाम सूरज सिंह और शशि कांत वर्मा बताया जा रहा है। दोनों बदमाशों के ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों को उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। बदमाशों के कब्जे से 20 हजार नकद, एक कैमरा, अवैध असलहा और लूट में प्रयोग की गई बाइक बरामद की गई है।
जालौन: डीएम के जनता दरबार में दबंगों की शिकायत लेकर पहुंचे भोले बाबा, जानिए क्या है पूरा मामला
'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है...' जानिए क्या है मेरठ में लगे इस पोस्टर का पूरा सच