जौनपुर के होटल में पुलिस ने की छापेमारी, अंदर जाकर देखा तो उड़ गए सभी के होश

Published : May 13, 2022, 04:41 PM IST
जौनपुर के होटल में पुलिस ने की छापेमारी, अंदर जाकर देखा तो उड़ गए सभी के होश

सार

जौनपुर में पुलिस ने एक होटल में छापा मारा। पुलिस ने यहां से 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले को लेकर आगे की छानबीन की जा रही है। 

जौनपुर: पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर बड़ा खुलासा किया है। यहां होटल के कमरे से आपत्तिजनक हालात में 5 जोड़े बरामद हुए हैं। मामले में होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जलालपुर पुलिस ने वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर दरवेशपुर गांव के पास स्थित एक होटल से छापेमारी कर इन पांच जोड़े युवक-युवतियों की गिरफ्तारी की है। इसी के साथ पुलिस ने होटल को सील कर दिया है। मामले में सभी को थाने लाकर आगे की पूछताछ की जा रही है। मामले में होटल मालिक का कहना है कि यह सभी लोग खाना-खाने के लिए आए थे। उससे पहले वह कमरों में नहाने के लिए गए हुए थे। 

होटल मैनेजर को भी किया गया गिरफ्तार 
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में होटल के मैनेजर राम आसरे यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। होटल मालिक के द्वारा बताया गया कि जो भी लोग होटल में ठहरे थे वह सभी बालिग थे। नियमानुसार होटल में कमरा बुक करने के बाद उन्हें ठहने दिया गया। वहीं मामले को लेकर केराकत के सीओ सीओ एसपी उपाध्यायन का कहना है कि वह गुरुवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली की जलालपुर कस्बे से सटे हुए खुशी होटल में देह व्यापार हो रहा है। जिसके बाद मामले में पुलिस ने तत्काल महिला पुलिस को बुलाकर छापेमारी की। 

आपत्तिजनक हालत में मिले 5 जोड़े
पुलिस की छापेमारी में पांच जोड़े आपत्तिजनक हालात में मिले। जिसके बाद पुलिस ने सभी 11 लोगों के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ होटल को सील कर मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं इस छापेमारी की जानकारी हासिल होते ही अन्य होटल संचालकों में भी खलबली मची हुई है। 

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी