तो जया की बद्दुआ ने दिखाए रंग, बोलीं- महिलाओं के आंसुओं की वजह से हुई आजम खान की ऐसी हालत

Published : Oct 18, 2019, 04:41 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 04:45 PM IST
तो जया की बद्दुआ ने दिखाए रंग, बोलीं- महिलाओं के आंसुओं की वजह से हुई आजम खान की ऐसी हालत

सार

 पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता आजम खां पर तंज कसा है। 

रामपुर(Uttar Pradesh ) . पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता आजम खां पर तंज कसा है। गुरुवार को एक चुनावी रैली में जया प्रदा ने कहा , 'आजम को औरत के आंसुओं की सजा मिल रही है। अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है। आजम ने सत्ता में रहते हुए लोगों पर इतने जुल्म ढाए कि आज जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है वह सब अल्लाह की ही मेहरबानी है।'

बता दें कि पूर्व सांसद जया प्रदा रामपुर से भाजपा के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में जनसभा करने आई थीं । यहां उन्होंने एक के बाद एक कई जनसभाएं की है। आजम खां के लोकसभा चुनाव जीतने के चलते यह सीट खाली हो गई थी। यहां 21 अक्टूबर को मतदान है और 24 को मतगणना है।

रामपुर के गरीबों के घर टूट रहे थे तो कहां थे आजम 
जयाप्रदा ने कहा, 'आजम खां आंसू बहाते हैं तो अखबार में बड़ा छपता है लेकिन हम जब आंसू बहा रहे थे और रामपुर के गरीब मजदूरों के घर तोड़े जा रहे थे, बूढ़ी मां आंसू बहा रही थी तो उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता था। कोई बताए उस समय कहां था आजम का जनता प्रेम। 

आजम ने 4 बार बहाए आंसू तो बन गयी हेडलाइन 
जयप्रदा बोलीं, 'आजम खां ने मंच पर 4 बार आंसू क्या बहाए, हेडलाइन बन गई। हमने 10 साल आंसू बहाए। हमारे ऊपर आजम खां द्वार अभद्र टिप्पणी की गयी। हमने 10 साल आंसू बहाए तो आपको ये तो दिखाई नहीं दिया। 

मै आज भी आजम को भाई मानती हूँ पर वो बहन माने तो 
जयाप्रदा ने कहा-  मेरी आजम से कोई नाराजगी नहीं है। अपनी सरकार में उन्होंने एक महिला को भी सम्मान नहीं दिया। मैं अभी भी उनको भाई मानती हूं और जब तक जिंदा हूं भाई मानूंगी, लेकिन वह मुझे माने कि मैं उनकी बहन हूं तब तो।  अगर मै उनकी बहन हूं तो वो बहन की इज्जत करें।'

आजम से 1 लाख वोट से हार गयी थी जयाप्रदा 
लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के खिलाफ भाजपा ने जयाप्रदा को टिकट दिया था। इस चुनाव में जयाप्रदा 1 लाख से अधिक वोटों से हार गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया है जिसे लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BHU के 13,650 छात्रों को डिग्री, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा डॉ. वी.के. सारस्वत का बयान
“आपकी बच्ची हमारे पास है” 16 साल की बच्ची अचानक गायब, फिर वकील को आया धमकी भरा मैसेज