तो जया की बद्दुआ ने दिखाए रंग, बोलीं- महिलाओं के आंसुओं की वजह से हुई आजम खान की ऐसी हालत

 पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता आजम खां पर तंज कसा है। 

रामपुर(Uttar Pradesh ) . पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने सपा नेता आजम खां पर तंज कसा है। गुरुवार को एक चुनावी रैली में जया प्रदा ने कहा , 'आजम को औरत के आंसुओं की सजा मिल रही है। अल्लाह की लाठी बेआवाज होती है। आजम ने सत्ता में रहते हुए लोगों पर इतने जुल्म ढाए कि आज जो कुछ भी उनके साथ हो रहा है वह सब अल्लाह की ही मेहरबानी है।'

बता दें कि पूर्व सांसद जया प्रदा रामपुर से भाजपा के विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के समर्थन में जनसभा करने आई थीं । यहां उन्होंने एक के बाद एक कई जनसभाएं की है। आजम खां के लोकसभा चुनाव जीतने के चलते यह सीट खाली हो गई थी। यहां 21 अक्टूबर को मतदान है और 24 को मतगणना है।

Latest Videos

रामपुर के गरीबों के घर टूट रहे थे तो कहां थे आजम 
जयाप्रदा ने कहा, 'आजम खां आंसू बहाते हैं तो अखबार में बड़ा छपता है लेकिन हम जब आंसू बहा रहे थे और रामपुर के गरीब मजदूरों के घर तोड़े जा रहे थे, बूढ़ी मां आंसू बहा रही थी तो उनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता था। कोई बताए उस समय कहां था आजम का जनता प्रेम। 

आजम ने 4 बार बहाए आंसू तो बन गयी हेडलाइन 
जयप्रदा बोलीं, 'आजम खां ने मंच पर 4 बार आंसू क्या बहाए, हेडलाइन बन गई। हमने 10 साल आंसू बहाए। हमारे ऊपर आजम खां द्वार अभद्र टिप्पणी की गयी। हमने 10 साल आंसू बहाए तो आपको ये तो दिखाई नहीं दिया। 

मै आज भी आजम को भाई मानती हूँ पर वो बहन माने तो 
जयाप्रदा ने कहा-  मेरी आजम से कोई नाराजगी नहीं है। अपनी सरकार में उन्होंने एक महिला को भी सम्मान नहीं दिया। मैं अभी भी उनको भाई मानती हूं और जब तक जिंदा हूं भाई मानूंगी, लेकिन वह मुझे माने कि मैं उनकी बहन हूं तब तो।  अगर मै उनकी बहन हूं तो वो बहन की इज्जत करें।'

आजम से 1 लाख वोट से हार गयी थी जयाप्रदा 
लोकसभा चुनाव में रामपुर लोकसभा सीट से आजम खान के खिलाफ भाजपा ने जयाप्रदा को टिकट दिया था। इस चुनाव में जयाप्रदा 1 लाख से अधिक वोटों से हार गई थीं। चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया है जिसे लेकर भी उनके खिलाफ मामला दर्ज है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025