मुजफ्फरनगर पहुंचे जयंत चौधरी बीजेपी पर हमलावर दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मैं कोई चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा। बीजेपी को भी यह पता है कि मैं पलटने वालों में से नहीं हूं। लेकिन उनको डर यह सता रहा है कि जनता हमसे जुड़ रही है। हमने जो लड़ाई ईमानदारी से लड़ी है उसे आखिरी मुकाम तक पहुंचाएंगे।
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी 28 जनवरी को संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे। हालांकि इससे पहले जब गुरुवार 27 जनवरी को जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। दरअसल जयंत आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर हैं और रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के द्वारा दिए गए न्योते को ठुकराने के साथ ही उस पर कड़ा हमला बोला।
मुजफ्फरनगर पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि यह हमारा घर है और हम यही बैठे हैं। आपने (भाजपा) देश की आवाम को धोखा दिया है। यूपी की जनता ने जो सोचकर बीजेपी को जिताया था उन्होंने जनता के साथ न्याय नहीं किया है। जयंत चौधरी ने कहा कि उनकी नजर मेरी तरफ नहीं है क्योंकि वह जानते हैं मैं चवन्नी नहीं हूं जो पलट जाऊंगा, और मैं पलटने वाला भी नहीं हूं। उनको डर ये सता रहा है कि जनता हमारे साथ जुड़ रही है। हमने जो लड़ाई ईमानदारी से लड़ी है उसे आखिरी तक पहुंचाएंगे। जो लोग कल दिल्ली की बैठक में गए थे वह हमारे और किसानों के शुभचिंतक नहीं हैं। आज खुद को राष्ट्रवादी पार्टी बताने वाले जातिगत आधार पर प्रलोभन दे रहे हैं और लोगों को तोड़ने की कोशिश की जा रहे हैं। दंगों की याद यहां की जनता नहीं चाहती लेकिन भाजपा उसी को कुरेदने की कोशिश करती है। हमारा वोटर जहां लोकदल है वहां लोकदल और जहां सपा का उम्मीदवार है वहां सपा पर वोट करेगा। हम लोग जनता के बीच रहते हैं और हमारी जड़े बहुत मजबूत हैं। जो निर्णय हमने लिया है जनता उसमें साथ जरूर देगी।
बीजेपी ने दिया था जयंत को न्योता
बुधवार को बीजेपी की ओर से जयंत चौधरी को न्योता दिया गया था। लेकिन जयंत ने इस प्रस्ताव को लगे हाथ ठुकरा दिया। उन्होंने बीजेपी का न्योता ठुकराते हुए आंदोलन में मारे गए किसानों की याद दिलाई। बीजेपी ने जयंत को यह ऑफर उस दौरान दिया जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जाट नेताओं से मुलाकात कर रहे थे।
जयंत चौधरी बोले- 'हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया, पीएम मोदी को नहीं आएगी नींद'