जयंत चौधरी बोले- 'हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया, पीएम मोदी को नहीं आएगी नींद'

Published : Dec 23, 2021, 03:59 PM IST
जयंत चौधरी बोले- 'हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया, पीएम मोदी को नहीं आएगी नींद'

सार

जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कई मुद्दो के सहारे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि रैली में जुटी अपार भीड़ हमारे आपके लिए शुभ संदेश है, अखिलेश ओर जयंत का जो हाथ मिला है तो चौधरी चरण सिंह का समीकरण सही होगा।

अलीगढ़: अलीगढ़ के इगलास कस्बे में किसान दिवस पर राष्ट्रीय लोक दल और सपा (Samajwadi party) की संयुक्त परिवर्तन रैली में कई हजार लोग आसपास के जिलों से शामिल होने पहुंचे। आरएलडी-सपा (RLD-SP) गठबंधन के बाद अलीगढ़ (Aligarh) की तहसील इगलास में आयोजित रैली में आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) को सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। नेता को सुनने के लिए सुबह से ही ग्रामीण रैली स्‍थल इगलास में पहुंचना शुरू हो गए थे। आपको बता दें कि रैली में शामिल होने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को पहुंचना था, लेकिन  कोरोना के चलते वह नहीं आए। जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कई मुद्दो के सहारे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि रैली में जुटी अपार भीड़ हमारे आपके लिए शुभ संदेश है, अखिलेश ओर जयंत का जो हाथ मिला है तो चौधरी चरण सिंह का समीकरण सही होगा। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि एक आंख खेत पर रखो और एक देश की राजनीति पर रखो।

पीएम मोदी को दिल्ली में  नहीं आएगी नीद- जयंत चौधरी
आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा क्या आप चौधरी साहब की तरह मेरा साथ दोगे। हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया है। आज पीएम मोदी को दिल्ली में नीद नहीं आएगी। जयंत चौधरी ने कहा चौधरी साहब को भारत रत्न मिलना चाहिए। मोदी ने सात साल में दुगनी आय का वायदा किया था। क्या आज आय दुगनी हुई, नहीं हुई। यदि गांव के व्यक्ति को मुख्य धारा में पहुंचना है तो गांव तक विकास पहुंचाना होगा। नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी। डिग्री वालों के पास रोजगार नहीं है। आज डिग्री वाले युवाओं को खेती करनी पड़ रही है।

हंगामा करना मेरा मकसद नहीं
आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, योगी कहते हैं हमने कानून व्यवस्था सुधार दी। जबकि बेटियों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। हाथरस के कातिलों को बचाने में जुटे थे ये लोग। चौधरी चरण सिंह का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके रास्ते पर चलना मुश्किल है। भाजपा वालो के लिए तो बहुत मुश्किल है। एक करोड़ नौजवानो को हम नौकरी देंगे। अगले साल गठबंधन की सरकार बनती है तो हम किसानों को 12 हजार देंगे। भाजपा 6 हजार देती है। इगलास से गठबंधन का विधायक बनाओगे तो इगलास की चमचम जरूर खाऊंगा। किसान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे। यदि किसानों से लोहा लोगे तो हर जाओगे। किसानों ने मोदी से माफी मंगवाई है। हमारी सरकार किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक करोड़ रुपये देगी। हंगामा करना मेरा मकसद नहीं जो आग दिल में है वो आग जलनी चाहिए।

देश का लोकतंत्र खतरे में- नरेश उत्तम
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनकी नीति से ही किसानों की स्थिति बदल सकती है। चौधरी साहब ने कहा था कि गांव किसान की खुशाल होने पर ही देश खुशाल हो सकता है। भाजपा ने  किसानों और युवाओं से झूठ बोला है। चारों तरफ महंगाई का बोलबाला है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है। देश की आर्थिक आजादी का झंडा अखिलेश जयंत के महागठबंधन के हाथों में है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम