जयंत चौधरी बोले- 'हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया, पीएम मोदी को नहीं आएगी नींद'

जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कई मुद्दो के सहारे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि रैली में जुटी अपार भीड़ हमारे आपके लिए शुभ संदेश है, अखिलेश ओर जयंत का जो हाथ मिला है तो चौधरी चरण सिंह का समीकरण सही होगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 10:29 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ के इगलास कस्बे में किसान दिवस पर राष्ट्रीय लोक दल और सपा (Samajwadi party) की संयुक्त परिवर्तन रैली में कई हजार लोग आसपास के जिलों से शामिल होने पहुंचे। आरएलडी-सपा (RLD-SP) गठबंधन के बाद अलीगढ़ (Aligarh) की तहसील इगलास में आयोजित रैली में आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) को सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। नेता को सुनने के लिए सुबह से ही ग्रामीण रैली स्‍थल इगलास में पहुंचना शुरू हो गए थे। आपको बता दें कि रैली में शामिल होने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को पहुंचना था, लेकिन  कोरोना के चलते वह नहीं आए। जयंत चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कई मुद्दो के सहारे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि रैली में जुटी अपार भीड़ हमारे आपके लिए शुभ संदेश है, अखिलेश ओर जयंत का जो हाथ मिला है तो चौधरी चरण सिंह का समीकरण सही होगा। चौधरी चरण सिंह कहते थे कि एक आंख खेत पर रखो और एक देश की राजनीति पर रखो।

पीएम मोदी को दिल्ली में  नहीं आएगी नीद- जयंत चौधरी
आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा क्या आप चौधरी साहब की तरह मेरा साथ दोगे। हमने और अखिलेश जी ने हाथ मिलाया है। आज पीएम मोदी को दिल्ली में नीद नहीं आएगी। जयंत चौधरी ने कहा चौधरी साहब को भारत रत्न मिलना चाहिए। मोदी ने सात साल में दुगनी आय का वायदा किया था। क्या आज आय दुगनी हुई, नहीं हुई। यदि गांव के व्यक्ति को मुख्य धारा में पहुंचना है तो गांव तक विकास पहुंचाना होगा। नौकरी नहीं मिलेगी तो शादी भी नहीं होगी। डिग्री वालों के पास रोजगार नहीं है। आज डिग्री वाले युवाओं को खेती करनी पड़ रही है।

Latest Videos

हंगामा करना मेरा मकसद नहीं
आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, योगी कहते हैं हमने कानून व्यवस्था सुधार दी। जबकि बेटियों के साथ छेड़छाड़ हो रही है। हाथरस के कातिलों को बचाने में जुटे थे ये लोग। चौधरी चरण सिंह का नाम लेना आसान है, लेकिन उनके रास्ते पर चलना मुश्किल है। भाजपा वालो के लिए तो बहुत मुश्किल है। एक करोड़ नौजवानो को हम नौकरी देंगे। अगले साल गठबंधन की सरकार बनती है तो हम किसानों को 12 हजार देंगे। भाजपा 6 हजार देती है। इगलास से गठबंधन का विधायक बनाओगे तो इगलास की चमचम जरूर खाऊंगा। किसान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकेंगे। यदि किसानों से लोहा लोगे तो हर जाओगे। किसानों ने मोदी से माफी मंगवाई है। हमारी सरकार किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को एक करोड़ रुपये देगी। हंगामा करना मेरा मकसद नहीं जो आग दिल में है वो आग जलनी चाहिए।

देश का लोकतंत्र खतरे में- नरेश उत्तम
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने चौधरी चरण सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनकी नीति से ही किसानों की स्थिति बदल सकती है। चौधरी साहब ने कहा था कि गांव किसान की खुशाल होने पर ही देश खुशाल हो सकता है। भाजपा ने  किसानों और युवाओं से झूठ बोला है। चारों तरफ महंगाई का बोलबाला है। देश का लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा देश के लोकतंत्र पर कुठाराघात कर रही है। देश की आर्थिक आजादी का झंडा अखिलेश जयंत के महागठबंधन के हाथों में है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म