झांसी: SSP ऑफिस में घुसकर ससुराल वालों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी

Published : Nov 19, 2022, 12:51 PM IST
झांसी: SSP ऑफिस में घुसकर ससुराल वालों ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, सिपाही से मारपीट कर फाड़ी वर्दी

सार

यूपी के झांसी जिले में एसएसपी ऑफिस के परिसर में सिपाही के साथ उसके ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस की तहरीर के आधार पर पत्नी, सास समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज कर ली है।

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एसएसपी ऑफिस में मारपीट का वीडियो सामने आया है। बता दें कि एसएसपी ऑफिस में घुसकर सिपाही प्रदीप सिंह पीटने के मामले में नवाबाद पुलिस ने पत्नी, सास समेत 6 लोगों पर केस दर्ज किया है। सिपाही प्रदीप ने आरोप लगाया है कि उससे ससुराल वालों ने पहले ऑफिस परिसर में उसकी पिटाई की गई और इसके बाद जब वह बचने के लिए ऑफिस के अंदर भागा तो आरोपियों ने ऑफिस में घुसकर मारपीट की। इसके बाद पीड़ित सिपाही को पीछे वाले रास्ते से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दंपति के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद
हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। बता दें कि पीड़ित सिपाही प्रदीप फतेहपुर का निवासी है। वर्तमान में एसएसपी ऑफिस की पैरवी सेल में तैनात है। पीड़ित सिपाही ने बताया कि अप्रैल 2017 में कानपुर की रहने वाली स्नेहा उर्फ ग्रेसी सिंह के साथ शादी हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी कारण से उसकी पत्नी अपने मायके में रहती है। वहीं दो दिन पहले सिपाही की पत्नी स्नेहा ने प्रदीप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस कराया था। वहीं सिपाही प्रदीप ने तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को जब वह खाना खाकर वापस ऑफिस लौट रहा था। तभी उसके बड़े साढ़ू मुन्नालाल यादव ने उसे रोक लिया।

पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज किया केस
इसी दौरान सफेद रंग की कार से उतरकर साली पूनम यादव, साली नीतू यादव, सास ज्ञानवती और पत्नी स्नेहा दौड़कर सिपाही के पास आए। इसके बाद मुन्नालाल ने सिपाही की वर्दी का गिरेबान पकड़कर उसे स्कूटी से नीचे गिरा दिया। इसके बाद सभी लोगों ने सिपाही के साथ मारपीट की। जब सिपाही खुद को बचाने के लिए ऑफिस में घुस गया तो ससुरालवालों ने ऑफिस के अंदर भी मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और बिल्ले नोच लिये। इसके बाद वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। काफी देर तक सिपाही ऑफिस के अंदर छिपा रहा। बता दें कि नवाबाद थाना पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 147,323,504, 506 और 427 के तहत केस दर्ज किया है।

'मेरे सामने बहन से करता था गंदे मजाक, नहीं माना तो कर दी हत्या', आरोपी के खुलासे से पुलिस भी रह गई दंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा
यूपी में जापान का ‘मिनी टोक्यो’! जानिए कब तक बनकर तैयार होगी यह जापानी सिटी