निधी मर्डर केस: सूफियान की गिरफ्तारी पर बोली मृतका की मां- फांसी की सजा होने पर बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति

यूपी के लखनऊ के निधी हत्याकांड के आरोपी सूफियान की गिरफ्तारी के बाद मृतका की मां ने फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए। जिससे कि उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिल सके।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2022 6:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 4 दिन से पुलिस की 23 टीमें निधी हत्याकांड के आरोपी सूफियान को ढूंढ रही थी। बीते शुक्रवार को आरोपी पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी थी। लेकिन आरोपी भले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया हो। लेकिन उसने जो दर्द निधी के परिवार को दिया उसे शायद ही वह कभी भूल पाएं। निधी की मां लक्ष्मी गुप्ता ने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। 

बहुचर्चित श्रद्धा वाकर हत्याकांड से की मामले की तुलना
मृतका की मां लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि आरोपी सूफियान को फांसी की सजा होनी चाहिए। जिससे कि भविष्य में कोई ऐसा अपराध करने की हिम्मत नही रख सके। उन्होंने दिल्ली के बहुचर्चित हत्याकांड श्रद्धा वाकर से इस मामले की तुलना करने हुए कहा कि दोनों अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपी को मौत की सजा मिलनी चाहिए। जिससे कि किसी लड़की को अपनी जान ना गंवानी पड़े। बता दें कि निधी गुप्ता को उसके कथित प्रेमी ने चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सूफियान निधी पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था।

पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहा था आरोपी
वहीं मृतका निधी की बड़ी बहन पूजा ने बताया कि आरोपी सूफियान पिछले डेढ़ साल से निधी को परेशान कर रहा था। पूजा ने कहा कि इधर 20 दिनों से वह कुछ ज्यादा ही परेशान रहने लगी थी। यहां तक की निधी को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता था। मृतका की बहन ने बताया कि एक दिन आरोपी ने छोटी बहन को रोक कर धमकी दी थी। कि निधी मेरी है। उसकी शादी मेरे से होगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरा परिवार मरेगा। बता दें कि निधी के पिता की बचपन में ही कैंसर से मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के घर की बिल्डिंग उनके घर से एक बिल्डिंग दूर हा। उन्होंने कहा कि जब भी सूफियान उसे परेशान करता था तो वह घर में बताती थी।

लखनऊ: चौथी मंजिल से निधी को फेंकने वाला आरोपी सूफियान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Share this article
click me!