मां ने दो माह की बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले कहा बिल्ली उठा ले गई, बाद में बहन को बताया खौफनाक सच

Published : Jan 18, 2023, 02:33 PM IST
मां ने दो माह की बेटी को दी दर्दनाक मौत, पहले कहा बिल्ली उठा ले गई, बाद में बहन को बताया खौफनाक सच

सार

झांसी में एक मां ने अपनी ही बेटी को दर्दनाक मौत दी। महिला ने दो माह की बच्ची को सिर्फ इसलिए नाले में फेंक दिया क्योंकि उसे बेटी नहीं चाहिए थी। खुद को बचाने के लिए पहले उसने बेटी को बिल्ली के द्वारा उठा ले जाने का शक जताया था। 

झांसी: जनपद में एक मां ने अपनी दो माह की बेटी को इसलिए मार दिया क्योंकि वह बेटी नहीं चाहती थी। महिला ने बताया कि वह बेटी होने के चलते परेशान था और इसी के चलते उसने मौका लगते ही उसे नाले में जिंदा फेंक दिया। इसके बाद मासूम की मौत हो गई। 

मां ने पहले बिल्ली पर बेटी को ले जाने का जताया था शक
ज्ञात हो कि 15 जनवरी को पूंछ के नई बस्ती मोहल्ला के रहने वाले नसरुद्दीन की 2 माह की बेटी संदिग्ध परिस्थियों में लापता हो गई। जब दो माह की बेटी रिया उर्फ बिट्टो घर से गायब हुई तो पिता दुकान पर काम करने के लिए गए थे। मां रिजवाना ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं। रिया और एक साल का बेटा रिजाज है। उन्होंने दोनों की मालिश करने के बाद बिस्तर पर लिटा दिया था। इसके बाद वह शौच के लिए बगल के नाले के पास चली गई। 10 मिनट के बाद जब वह वापस लौटकर आई तो बेटी नहीं थी। उसने कहा कि जब शौच के लिए गई थी तो कमरे में बिल्ली भी थी। लेकिन जब वह वापस आई तो बिल्ली और बेटी दोनों ही गायब थी। महिला ने आशंका जताई की बेटी को बिल्ली ही उठाकर ले गई। 

पड़ताल के बाद डरी मां ने बताया सच
आपको बता दें कि जिस जगह पर महिला का घर था उसके पीछे ही जंगल था। पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ मासूम की तलाश शुरू की। इस घटना के अगले ही दिन 16 जनवरी को जब महिला नाले के पास शौच के लिए गई तो उसे बच्ची की लाश बरामद हुई। इस मामले में शक होने के बाद पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पड़ताल से डरी मां ने अपनी बहन शकीला को घटना के बारे में बताया। आरोपी मां ने कहा कि उसने ही अपनी बेटी को जिंदा नाले में फेंका था। उसने अपनी गलती स्वीकारते हुए बचाने के लिए गुहार भी लगाई। हालांकि उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रिजवाना ने बताया कि उसने नसरुद्दीन ने दूसरी शादी की थी। वह लड़की नहीं चाहती थी और बेटी के जन्म के बाद से वह उदास थी। वह बेटी का पालन-पोषण भी नहीं कर पा रही थी। इसी बीच मानसिक रूप से कमजोर होकर उसने बेटी की हत्या कर दी। 

'जिंदा नहीं जाने देना है' ताला व्यापारी ने बताई आपबीती, बवाल होता देख रुके तो पता लगा भाई की हो रही पिटाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर में CM योगी करेंगे जनरल बिपिन रावत ऑडिटोरियम का उद्घाटन, पिपरौली को मिलेगा नया ITI
माघ मेला 2026: प्रयागराज की सड़कों पर नियॉन-स्पाइरल लाइट्स, शहर बनेगा दिव्य और जगमग