नेता जी की 26 साल की बेटी को लेकर फरार हुए 47 साल वाले नेता, पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

यूपी के हरदोई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 47 वर्षीय भाजपा नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार हो गया। दोनों ही लोगों के घर से फरार होने के बाद मामले में पुलिस से शिकायत की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2023 7:20 AM IST

हरदोई: जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 47 साल के भाजपा नेता को सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार हो गया। सपा नेता का आरोप है कि भाजपा नेता ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। इस मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 

लंबे समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग 
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सपा नेता की बेटी के साथ भाजपा नेता का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच सपा नेता ने अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी। बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन उसके बीच ही वह फरार हो गई। इस मामले में परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। बताया गया कि आशीष शुक्ला का करीब 21 साल का बेटा भी है और सात साल की बेटी है। आरोप है कि उन्हें पड़ोसी सपा नेता की 26 साल की बेटी से प्यार था। वह उसे बहला-फुसलाकर ले गए है। यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है। वहीं भाजपा की ओर से आशीष शुक्ला को 12 जनवरी को पार्टी से भी हटा दिया गया है। 

Latest Videos

पार्टी ने आशीष शुक्ला को दिखाया बाहर का रास्ता
इस मामले में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गांगेश पाठक की ओर से जानकारी दी गई कि आशीष शुक्ला पार्टी में नगर महामंत्री के पद पर थे। हालांकि 12 जनवरी को उन्हें पार्टी के कार्यों में निष्क्रियता बरतने, दल की रीति और नीति के खिलाफ आचरण करने के चलते पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसी के साथ उनकी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया था। वहीं इस मामले को लेकर उनका कहना था कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है। पुलिस मामले में जो भी एक्शन लेगी उससे उन्हें या पार्टी को कई भी आपत्ति नहीं है। 

जेल से छूटते ही प्रेमिका की शादी रुकवाने मंडप में पहुंच गया प्रेमी, घरवालों ने लात-घूसों से किया वेलकम

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी