मिल गया बरेली के बाजार में सालों पहले गिरा झुमका, अब इस चौराहे पर लगाया गया

Published : Feb 09, 2020, 11:02 AM IST
मिल गया बरेली के बाजार में सालों पहले गिरा झुमका, अब इस चौराहे पर लगाया गया

सार

सालों पहले आई एक फिल्म के गाने "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" की तलाश हो गई है। इस झुमके को बरेली के एक नवनिर्मित तिराहे पर शोपीस की तरह लगा दिया गया है। बाकायदा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका लोकार्पण किया। अब बरेली के इस तिराहे का नाम भी इसी झुमके के नाम पर 'झुमका तिराहा' होगा। 

बरेली(Uttar Pradesh ). सालों पहले आई एक फिल्म के गाने "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" की तलाश हो गई है। इस झुमके को बरेली के एक नवनिर्मित तिराहे पर शोपीस की तरह लगा दिया गया है। बाकायदा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका लोकार्पण किया। अब बरेली के इस तिराहे का नाम भी इसी झुमके के नाम पर होगा। 

60 की दशक में आई अभिनेता सुनील दत्त व अभिनेत्री साधना शिवदसानी की फिल्म मेरा साया के एक गीत ने यूपी के बरेली का नाम लोगों की जुबान पर ला दिया। इस फिल्म में मशहूर गायिका आशा भोंसले द्वारा गाया गया गीत झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में खूब चर्चित रहा। कई सालों तक यह गीत लोगों के जुबान पर रहा। लेकिन बरेली का यह झुमका अब जाकर मिला है। दरअसल फिल्म मेरा साया के 50 साल पूरे होने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने बरेली में एक झुमका तिराहा बनाने की नींव रखी थी। बरेली में एनएच 24 पर जीरो प्वाइंट पर यह झुमका तिराहा बनाया गया। जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए यह सेल्फी प्वाइंट के रूप में प्रसिध्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

लोगों से भी मांगा गया सहयोग 
बरेली विकास प्राधिकरण के प्लान के अनुसार तिराहे पर लगा झुमका फिल्म अभिनेत्री साधना के लिए श्रद्धांजलि भी होगी। लेकिन झुमका लगाने के लिए इसमें लगने वाली बड़ी लागत की वजह से ये नही हो सका था। जिसके बाद झुमका लगाने के लिए बरेली के लोगो से सहयोग मांगा गया। लोगों ने भी  बढ़चढ़ कर भागेदारी दिखाई। जिसके बाद बीडीए के सहयोग से आखिरकार झुमका लगकर तैयार हो गया। जिसका लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?