मिल गया बरेली के बाजार में सालों पहले गिरा झुमका, अब इस चौराहे पर लगाया गया

सालों पहले आई एक फिल्म के गाने "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" की तलाश हो गई है। इस झुमके को बरेली के एक नवनिर्मित तिराहे पर शोपीस की तरह लगा दिया गया है। बाकायदा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका लोकार्पण किया। अब बरेली के इस तिराहे का नाम भी इसी झुमके के नाम पर 'झुमका तिराहा' होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 5:32 AM IST

बरेली(Uttar Pradesh ). सालों पहले आई एक फिल्म के गाने "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" की तलाश हो गई है। इस झुमके को बरेली के एक नवनिर्मित तिराहे पर शोपीस की तरह लगा दिया गया है। बाकायदा केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इसका लोकार्पण किया। अब बरेली के इस तिराहे का नाम भी इसी झुमके के नाम पर होगा। 

60 की दशक में आई अभिनेता सुनील दत्त व अभिनेत्री साधना शिवदसानी की फिल्म मेरा साया के एक गीत ने यूपी के बरेली का नाम लोगों की जुबान पर ला दिया। इस फिल्म में मशहूर गायिका आशा भोंसले द्वारा गाया गया गीत झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में खूब चर्चित रहा। कई सालों तक यह गीत लोगों के जुबान पर रहा। लेकिन बरेली का यह झुमका अब जाकर मिला है। दरअसल फिल्म मेरा साया के 50 साल पूरे होने के बाद बरेली विकास प्राधिकरण ने बरेली में एक झुमका तिराहा बनाने की नींव रखी थी। बरेली में एनएच 24 पर जीरो प्वाइंट पर यह झुमका तिराहा बनाया गया। जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए यह सेल्फी प्वाइंट के रूप में प्रसिध्द होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

Latest Videos

लोगों से भी मांगा गया सहयोग 
बरेली विकास प्राधिकरण के प्लान के अनुसार तिराहे पर लगा झुमका फिल्म अभिनेत्री साधना के लिए श्रद्धांजलि भी होगी। लेकिन झुमका लगाने के लिए इसमें लगने वाली बड़ी लागत की वजह से ये नही हो सका था। जिसके बाद झुमका लगाने के लिए बरेली के लोगो से सहयोग मांगा गया। लोगों ने भी  बढ़चढ़ कर भागेदारी दिखाई। जिसके बाद बीडीए के सहयोग से आखिरकार झुमका लगकर तैयार हो गया। जिसका लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev