पत्रकार सुधीर सैनी की सहारनपुर में पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर में बीच सड़क पर पत्रकार की तीन युवको ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीनों ने मिलकर पत्रकार को मार डाला और लाश को गड्‌ढ़े में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 7:50 AM IST / Updated: Jan 27 2022, 01:43 PM IST

सहारनपुर: यूपी चुनाव की गर्मागर्मी के बीच सहारनपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल सहारनपुर में एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बीच रास्ते पर ही पत्रकार को तीन युवको ने मिलकर मार डाला। सहारनपुर पुलिस ने पत्रकार को पीटकर मारे जाने की घटना के पीछे का कारण ओवरटेकिंग बताया है। गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में तीनों ने मिलकर पत्रकार को मार डाला। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

आपको बता दे कि सुधीर सैनी शाह टाइम्स अखबार से जुड़े थे। यह दिलदहलाने वाली घटना बुधवार की है। कोतवाली देहात के चिलकाना रोड पर सुधीर सैनी अपनी बाइक से बाहर जा रहे थे।  इसी दौरान एक ऑल्टो आई और दोनों के बीच रेस जैसी स्थिति बन गई। उसके बाद कार सवार तीन युवकों के साथ ओवरटेक को लेकर उनका विवाद हो गया। कार को आगे निकालर उसमें सवार तीन लोगों ने पत्रकार की बाइक रोक कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्हें मृत समझकर गड्ढ़े में फेंक दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें वहां से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में ऑल्टो सवार तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मृत सुधीर सैनी पत्रकार के परिजनों ने कोतवाली देहात थाने में ऑल्टो सवार तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इनमें चिकलाना थाना के धोलाहेडी निवासी जहांगीर पुत्र इकराम एवं फरमान पुत्र इरफान और सीकरी के निवासी मन्नान पुत्र फय्याज शामिल हैं। इनके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया। इस मामले में एसएसपी सहारनपुर और एएसपी नगर के नेतृत्व में कोतवाली देहात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसकी जानकारी सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ट्वीट करके बताया कि सुधीर सैनी की हत्या मामले में पुलिस ने जहांगीर और फरमान को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस द्वारी दी गई जानकारी के मुताबिक, जहांगीर पुत्र इकराम, फरमान पुत्र इरफान निवासी धोलाहेडी थाना चिलकाना, मन्नान पुत्र फय्याज निवासी सिकरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जहांगीर और फरमान को दबोचते हुए ऑल्टो कार को भी बरामद कर लिया है।

Share this article
click me!