डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे चुनावी रथ को हरी झंडी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान वह आगरा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बरेली में घर-घर जाकर प्रचार भी करेंगे। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 21 जनवरी को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। वह आगरा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और बरेली में घर-घर जाकर प्रचार करेंगे। 
गौरतलब है कि यूपी में जैसे-जैसी चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे ही राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा के राउली महादेव मंदिर में पूजा और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद उनका देर शाम बरेली में डोर-टू-डोर कैंपेन का भी प्लान है। 


रथों को दिखाई जाएगी हरी झंडी 
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। बीजेपी के रथ यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर पहुंचेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के पांच सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड भी इन रथों की स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके बाद सीएम योगी बीजेपी के संवाद समागम कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योग संगठन के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। 
 

Latest Videos

नड्डा आगरा से करेंगे शुरुआत 
जेपी नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत आगरा से करेंगे। बुधवार को सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद नड्डा ने जीत का दावा किया था। फिलहाल दौरे के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीजेपी ने छोटी बैठक करने और तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रचार करने की योजना बनाई है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
AAP vs Congress : कांग्रेस के पास सिर्फ 24 घंटे, आप ने दी नई टेंशन #Shorts