जुमे की नमाज पर ज्ञानवापी मस्जिद में भीड़ रोकने के लिए उठाया जा रहा बड़ा कदम, जानिए क्या है पूरी तैयारी

वाराणसी ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान भीड़ को रोकने के लिए कवायद जारी है। नमाज के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मस्जिद कमेटी और पुलिस प्रशासन कड़े कदम उठाने की तैयारी में है।

वाराणसी: ज्ञानवापी केस की शुरुआत के बाद से ही लगातार जुमे की नमाज के दिन यहां भीड़ देखने को मिल रही है। शुक्रवार को यहां जमकर लोगों का जमावड़ा हो रहा है। इस बीच एक बार पुन: अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के द्वारा लोगों से घर के निकट मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की गई थी। हालांकि दोबारा यानि की शुक्रवार 27 मई को भी यहां खासा संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच गई। लोगों की भीड़ को रोने के लिए यहां कमेटी औऱ जिला पुलिस प्रशासन के लोग पूरी तरह से सक्रिय नजर आएं। 

भीड़ की वजह से होती है दिक्कत
ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को भी यहां परिसर में नमाजियों की काफी भीड़ हो गई थी। जिसके बाद कमेटी की ओर से वालंटियर को तैनात कर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा था। ऐसा ही नजारा एक बार फिर 27 मई को भी दिखाई पड़ा। भीड़ की वजह से लोगों से अपील की गई कि वह वापस घरों में लौट जाएं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

Latest Videos

पास जारी करने को लेकर हो रहा है विचार

एक बार पुन: भीड़ जुटने पर पूर्व से ही अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओऱ से संदेश जारी किया गया। इस बीच मस्जिद कमेटी की ओर से वालंटियर को पास जारी करने की भी व्यवस्था तैयार की जा रही है। वहीं गेट नंबर चार के पास भारी सुरक्षा बल की भी तैनाती की गई है। नमाज वाली जगह पर सुरक्षा को भी चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है। कमेटी का मानना है कि पास जारी करने के बाद काफी हद तक भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग मिलेगा। इसी के साथ जिन लोगों को पास नहीं मिलेगा वह अंदर आ ही नहीं पाएंगे। 

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल