युवती ने शादी से किया इंकार तो आरोपी ने उठाय बड़ा कदम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Published : May 27, 2022, 12:05 PM IST
युवती ने शादी से किया इंकार तो आरोपी ने उठाय बड़ा कदम, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सार

महानगर निवासी युवती के मुताबिक मोहल्ले में ही लवली जायसवाल रहता है। जो काफी वक्त से युवती का पीछा कर रहा था। पीड़िता के समझाने के बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह युवती पर शादी करने का दबाव भी डालता है जबकि युवती और उसका परिवार लवली को मना कर चुके हैं।   

लखनऊ: युवती द्वारा शादी से मना करने पर युवक के खिलाफ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज हो गया है। आरोपी पड़ोसी युवती के साथ शादी करने के लिए काफी दिन से दबाव बना रहा था। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

परिवार के मना करने के बाद भी बना रहा था शादी का दबाव
महानगर निवासी युवती के मुताबिक मोहल्ले में ही लवली जायसवाल रहता है। जो काफी वक्त से युवती का पीछा कर रहा था। पीड़िता के समझाने के बाद भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह युवती पर शादी करने का दबाव भी डालता है जबकि युवती और उसका परिवार लवली को मना कर चुके हैं। 

आरोपी ने युवती को जबरन कार में बैठाया
युवती के मुताबिक वह गाजीपुर कुछ काम से गई थी। पीछा करते हुए लवली भी वहां पहुंच गया था। युवती बाइक टैक्सी से उतर कर पैदल जा रही थी। यह देख लवली ने उसे जबरन कार में बैठाते हुए दोबारा से शादी की बात छेड़ दी थी। किसी तरह आरोपी के चंगुल से निकल कर पीड़िता कोतवाली पहुंची थी। इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

सरकारी जमीन पर कब्जा करने का मामला
मोहनलालगंज कोतवाली में एसडीएम के आदेश पर जिस प्रापर्टी डीलर के कब्जे पर बुलडोजर चलवाया गया था, उसे अब नामजद करा दिया गया है। बुधवार को इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर हुई थी। 

इस पर एसडीएम ने सख्ती की और अभिलेखों की जांच करने को कहा। अब विवेचक ने 24 घंटे की पड़ताल में ही पता कर लिया कि सरकारी जमीन पर कब्जा राम आशीष सिंह और फहद हारुन ने किया था। एफआईआर में इन दोनों का नाम बढ़ा दिया गया है।

अलीगढ़ में सर्राफा कारोबारी की पत्नी व आठ साल के बेटे की हत्या, पुलिस को घटनास्थल पर मिला ये सामान

इटावा में दूसरे नंबर से जीजा बनकर ठगी ने किया कॉल, जानिए फिर कैसे युवती को पता चला सच

जुए में हार जीत को लेकर दो दोस्तों में हुई भिड़ंत, शराब के नशे में युवक ने दे दिया घटना को अंजाम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं
अनुपम खेर की IndiGo फ्लाइट हुई रद्द, बताई दादा जी सलाह..ऐसे में क्या करें?