परचून कारोबारी का 4 साल का बेटा लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को है ऐसी आशंका

यूपी के कन्नौज में अपनी मां के साथ बीमार नानी को देखने आया 4 साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बता दें कि पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2022 11:28 AM IST

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ ननिहाल आया 4 साल का मासूम संदिग्ध तरीके से लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को तलाश करना शुरूकर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवार ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन बच्चे को तलाशना शुरूकर दिया।

ननिहाल से गायब हुआ 4 साल का मासूम
बता दें कि पुलिस की टीमों ने कस्बे में डेरा डालकर बच्चे को खोजना शुरूकर दिया है। बताया जा रहा है कि कस्बे के समधन में रहने वाले खालिद की ससुराल मझपुरवा में हैं। साथ ही खालिद की समधन में परचून की दुकान है। बीते गुरुवार को खालिद की पत्नी साबिया अपने जुड़वा 4 साल के दोनों बच्चों अल्तमश और अली को लेकर अपनी बीमार मां को देखने मायके मझपुरवा आई थी। वहीं बीते गुरुवार की शाम को साबिया अपेन दोनों बच्चों के साथ वापस ससुराल लौटने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान अल्तमश लापता हो गया। 

Latest Videos

अभी तक नहीं मिला बच्चे का सुराग
बच्चे के लापता होने की बात साबिया ने अपने पति समेत परिवार के अन्य लोगों को दी। जिसके बाद पूरा परिवार बच्चे को खोजने में लग गया। वहीं कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, स्वॉट और सर्विलांस टीम बच्चे की तलाश कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी अरविंद कुमार, सीओ सदर प्रिंयका बाजपेई, सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि पुलिस टीमों ने आसपास के नाले और तालाब में भी बच्चे की तलाश की है। लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कन्नौज: BJP नेता की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन बोला- अवैध जमीन पर बने थे मकान

Share this article
click me!

Latest Videos

'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal