परचून कारोबारी का 4 साल का बेटा लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को है ऐसी आशंका

Published : Dec 24, 2022, 04:58 PM IST
परचून कारोबारी का 4 साल का बेटा लापता, 24 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों को है ऐसी आशंका

सार

यूपी के कन्नौज में अपनी मां के साथ बीमार नानी को देखने आया 4 साल का मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बता दें कि पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। 

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बता दें कि जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में अपनी मां के साथ ननिहाल आया 4 साल का मासूम संदिग्ध तरीके से लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को तलाश करना शुरूकर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिलने पर परिवार ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन बच्चे को तलाशना शुरूकर दिया।

ननिहाल से गायब हुआ 4 साल का मासूम
बता दें कि पुलिस की टीमों ने कस्बे में डेरा डालकर बच्चे को खोजना शुरूकर दिया है। बताया जा रहा है कि कस्बे के समधन में रहने वाले खालिद की ससुराल मझपुरवा में हैं। साथ ही खालिद की समधन में परचून की दुकान है। बीते गुरुवार को खालिद की पत्नी साबिया अपने जुड़वा 4 साल के दोनों बच्चों अल्तमश और अली को लेकर अपनी बीमार मां को देखने मायके मझपुरवा आई थी। वहीं बीते गुरुवार की शाम को साबिया अपेन दोनों बच्चों के साथ वापस ससुराल लौटने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान अल्तमश लापता हो गया। 

अभी तक नहीं मिला बच्चे का सुराग
बच्चे के लापता होने की बात साबिया ने अपने पति समेत परिवार के अन्य लोगों को दी। जिसके बाद पूरा परिवार बच्चे को खोजने में लग गया। वहीं कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह, स्वॉट और सर्विलांस टीम बच्चे की तलाश कर रही है। मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी अरविंद कुमार, सीओ सदर प्रिंयका बाजपेई, सीओ छिबरामऊ दीपक दुबे भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि पुलिस टीमों ने आसपास के नाले और तालाब में भी बच्चे की तलाश की है। लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका है। एएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कन्नौज: BJP नेता की हत्या के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर, प्रशासन बोला- अवैध जमीन पर बने थे मकान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का छठा बच्चा! 7वें महीने की प्रेग्नेंट हैं सीमा, फरवरी में दे सकती हैं जन्म
Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात