मर गई इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, पास में खड़े लोग बनाते रहे VIDEO

Published : Oct 25, 2022, 10:13 AM ISTUpdated : Oct 25, 2022, 10:45 AM IST
मर गई इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, पास में खड़े लोग बनाते रहे VIDEO

सार

यूपी के कन्नौज से मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक किशोरी दर्द से कराहती रही लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। पास खड़े लोग उसका वीडियो बनाते नजर आए। 

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां गंभीर रूप से घायल एक किशोरी की मदद करने के बजाए लोग उसका वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे। घर से लापता हुई इस किशोरी को कई घंटों के बाद घायल अवस्था में पाया गया था। उसके सिर और शरीर पर चोट भी लगी हुई थी। हालांकि उसके आस-पास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने या उसकी मदद करने के बजाए वीडियो बनाने का काम शुरू कर दिया।

 

दर्द से कराहती रही किशोरी, नहीं पसीजा किसी का भी दिल
वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से बच्ची के मिलने के बाद वहां पर मौजूद शख्स उसकी मदद करने के बजाए सवाल-जवाब करते हैं। एक शख्स थाना प्रभारी का नंबर मंगाता है तो बाकी लोग अपना-अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी किसी काम से बाहर गई थी और फिर वापस नहीं आई। कई घंटों के बाद बकरियां चरा रहे बच्चों ने उसे सर्किट हाउस परिसर में झाड़ियों में पड़े हुए देखा। खून से लथपथ किशोरी को देखने के बाद अमानवीयता की यह तस्वीरें सामने आई। 

चौकी इंचार्ज ने किशोरी को पहुंचाया अस्पताल
मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही तत्काल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज किशोरी को गोद में उठाकर आटो की ओर भागे और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया। निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बालिका के सिर पर ईंट से भी प्रहार की बात सामने आ रही है। परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का प्रयास किया गया है। मामले की जांच के लिए गुरसहायगंज पुलिस के साथ सर्विलांस, स्वाट औऱ डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। 

बस्ती: इंजीनियर ने फोन पर बहन से कहे थे ये आखिरी शब्द, कुछ ही पल बाद हुए हादसे में खत्म हो गया पूरा परिवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर