गरीबों की दुकानों को महिला ने डंडे से पीट-पीटकर तोड़ डाला-VIDEO वायरल

लखनऊ की दबंग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पत्रकारपुरम चौराहे पर दुकानदारों का मिट्टी का सामान तोड़ती और उसकी पिटाई करती नजर आ रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2022 11:39 AM IST / Updated: Oct 25 2022, 11:04 AM IST

लखनऊ: गोमतीनगर के पत्रकारपुरम में एक महिला ने दुकानों पर जमकर तोड़फोड़ की। महिला की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला वाइपर और बैट से दुकानों पर रखे मिट्टी के सामान को तोड़ रही है। इस दौरान दुकानदारों के रोकने पर महिला ने उन पर भी हमला किया। 

महिला ने वाइपर और बैट से लोगों पर किया हमला 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क पर लगी दुकानों को लेकर किस तरह से नाराज है। यह दुकानदार दीपावली के दीए और अन्य जरूरत का सामान बेंच रहे थे। अचानक ही महिला वहां पहुंचती है और उसके बाद वाइपर से दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर देती है। इसके बाद वह बैट लेकर दुकानदारों पर भी हमला करती है। महिला ने इस दौरान मिट्टी के कई कीमती सामानों को वहां पर पूरी तरह से खराब कर दिया। 

नगर निगम की अनुमति के बाद लगी थी दुकानें
तहजीब के शहर लखनऊ से सामने आई महिला की यह दबंगई देखकर हर कोई हैरान है। फिलहाल इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया। महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला ऊपर गोमतीनगर थाने में धारा 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इन दुकानदारों के द्वारा नगर निगम की ओर से अनुमति मिलने के बाद यह दुकानें लगाई गई थी। हालांकि घर के बाहर लगी दुकानों को देखकर महिला का पारा चढ़ गया और उसने जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस बीच जो भी उसके सामने आया तो वह वाइपर और बैट का शिकार हो गया। इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर साझा कर महिला की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी के साथ महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है। 

Share this article
click me!