यूपी के कन्नौज में 12 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले पर समाजवादी महिला सभा ने न्याय की मांग उठाई है। पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा गया कि 48 घंटे के अंदर अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो महिला विंग के साथ आंदोलन किया जाएगा।
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज में 23 अक्टूबर को एक 12 साल की बच्ची से दरिंदगी की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस के हाथ साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो हाथ लगा था। आरोपी की पहचान होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव ने पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जिसके बाद एसपी ने मामले पर वीडियो जारी करते हुए जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कही है।
समाजवादी महिला सभा ने पीड़ित बच्ची के लिए उठाई आवाज
बता दें कि समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव शशिमा सिंह दोहरे रविवार को गुरसहायगंज की घटना को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची थी। उनके साथ में संगीता पांडेय, शकीना और बबली दोहरे भी मौजूद रही। इसके बाद उन्होंने गुरसहायगंज मामले के संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि पीड़ित बच्ची के परिजनों की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी नहीं है। इसके अलावा पीड़ित परिवार की शासन स्तर पर भी कोई मदद नहीं की गई है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
10 लाख मुआवजा देने की हुई मांग
शशिमा सिंह ने बच्ची के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी को 48 घंटे में गिरफ्तार कर उनकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वह महिला विंग के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगी। समाजवादी महिला सभा द्वारा अल्टीमेटम दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मामले पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही हैं।
शासन-प्रशासन कर रहा परिवार की मदद
इसके अलावा आरोपी को संरक्षण देने और साक्ष्य छिपाने के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि पुलिस लगातार बच्ची के घरवालों और उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों के संपर्क में हैं। इसके अलावा इलाज के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर भी मदद की जा रही है। पुलिस कप्तान ने जारी वीडियो में जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची का वीडियो बनाने वाले लोगों पर भी कड़ा एक्शन लिया गया है। एसपी ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को कन्नौज की बहादुर बेटी के साथ इस मुश्किल समय में खड़ा होना चाहिए।
मर गई इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, पास में खड़े लोग बनाते रहे VIDEO