
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज की जिला जेल में अजगर निकल आया। विशाल आकार के अजगर को देख जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होते ही जेल प्रशासन ने पास के गांव से फौरन एक ग्रामीण को बुलवाया। ग्रामीण ने अजगर को पकड़ कर उसे वन विभाग की टीम को सौंप दिया। अनौगी गांव स्थित जिला जेल में स्नान घर के पास एक बड़े आकार का अजगर दिखाई दिया। जिसके बाद बंदी रक्षकों ने इसकी सूचना जेल अधीक्षक पीके त्रिपाठी को दी।
8 फीट थी अजगर की लंबाई
अजगर के पकड़े जाने पर कैदियों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम पकड़े गए अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ देगी। जिला जेल में स्नानागार के पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले से होते हुए अजगर जेल के अंदर पहुंच गया था। वहीं अजगर पकड़ने वाले गांव घासीपुरवा निवासी रवि यादव ने बताया कि उन्होंने जेल के अंदर जिस अजगर को पकड़ा उसकी लंबाई 8 फीट थी। रवि ने बताया कि उसका वजन करीब 40 किलो के आसपास था। भारी वजन के कारण अजगर तेज नहीं चल पाता है।
ग्रामीण ने अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा
इसलिए वह अपना शिकार पकड़ने के लिए एक जगह पर शांति से बैठ जाता है। सही समय पर हमला कर वह शिकार को पकड़ता है। घासीपुरवा गांव के रहने वाले रवि यादव पिछले करीब 3 सालों से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं। रवि ने बताया कि उन्हें इस काम में मजा आता है। यही कारण है कि वह सांपों को पकड़ने के लिए कोई चार्ज नहीं लेते हैं। रवि यादव को लोग अब सांप पकड़ने वाले के नाम से भी जानते हैं। रवि ने बताया कि केवल कन्नौज जिले के ही लोग नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लोग सांप पकड़ने के लिए रवि को ही बुलाते हैं।
मर गई इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, पास में खड़े लोग बनाते रहे VIDEO
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।