मुंबई से लखनऊ आकर परिवार के साथ दिवाली मनाने की तैयारी में था बेटा, रिटायर्ड IPS पिता की मौत से सभी हैरान

Published : Oct 25, 2022, 11:01 AM IST
मुंबई से लखनऊ आकर परिवार के साथ दिवाली मनाने की तैयारी में था बेटा, रिटायर्ड IPS पिता की मौत से सभी हैरान

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर के सेक्टर 18 स्थित रिटायर्ड आईपीएस अफसर डीसी पांडेय के घर में आग लगने की वजह से उनकी पत्नी अरुणा पांडेय व दिव्यांग बेटा शशांक पांडेय घर में फंस गए। जिसकी वजह से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आईपीएस की इलाज के दौरान मौत हो गई।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना इलाके में देर रात एक मकान में आग लगने की वजह से सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक डीसी पांडेय की मौत हो गई और उनकी पत्नी एवं बेटा गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज जारी है। जब किसी को मदद की जरूरत होती थी तो रिटोयर्ड आईपीएस डीसी पांडेय हमेशा खड़े रहते थे। यह सब क्या हो गया। छोटा हो या बड़ा बिना किसी भेदभाव के  मदद करते थे। शनिवार रात रिटायर्ड आईपीएस अफसर की मौत के बाद हर कोई उनके साथ बीते लम्हें याद कर रहा था।

IPS की पत्नी और बेटे का इलाज है जारी
उनकी मौत के बाद हर किसी की जुबान में उनके द्वारा की गई मदद के बारे में चर्चा कर रहा था। सब यही कह रहे थे कि इस तरह की मौत पर विश्वास नहीं हो रहा है। दरअसल राजधानी के इंदिरानगर के सेक्टर-18 कॉलोनी में बीती शनिवार को यह हादसा हुआ था। आग लगने से रिटायर्ड आईपीएस डीसी पांडेय की मौत हो गई जबकि पत्नी अरुणा व छोटे बेटे शशांक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। बड़ा बेटा प्रशांत पांडेय भी मुंबई से लखनऊ पहुंच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद रविवार की शाम बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार किया गया।

दिवाली आने की तैयारी में था बड़ा बेटा
हादसे के बाद से ही कॉलोनी में सुबह से ही उनके घर पर पड़ोसी, परिचित और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे थे। रिटायर्ड आईपीएस के दो बेटे व एक बेटी है। बड़ा बेटा प्रशांत पांडेय मुंबई में अपने परिवार के साथ रहकर वकालत करता है। छोटा बेटा शशांक पांडेय दिव्यांग होने के कारण लखनऊ में परिवार के साथ रहता है। तो वहीं बेटी मल्लिका की शादी दिल्ली में हुई है। प्रशांत का कहना है कि पिता की मौत की खबर सुनकर यकीन नहीं हुआ। घर आकर दीपावली मनाने की तैयारी थी। अचानक से क्या हो गया कुछ भी समझ नहीं आ रहा है। आईपीएस की पत्नी अरुणा को होश आने के बाद जब उनकी मौत की जानकारी दी गई तो वह भी चुप सी हो गई। 

मर गई इंसानियत! खून से लथपथ लड़की मदद के लिए गिड़गिड़ाती रही, पास में खड़े लोग बनाते रहे VIDEO

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीति आयोग के सदस्य होंगे मुख्य अतिथि, BHU का 105वां दीक्षांत समारोह होगा खास
UP : दुल्हन ने बताया सुहागरात का वो खतरनाक सच, शादी के 4 दिन बाद ही तलाक