
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने चूड़ी विक्रेता की गला काट कर हत्या कर दी है। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। करीब रात 2 बजे हमलावर घर के बाहर सो रहे अधेड़ व्यक्ति की धारदार हथियार से गदर्न काट कर हत्याकर दी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर ठकुरन गांव की है। चूड़ी विक्रेता की चीख सुनकर परिजन बाहर निकले तो उन्हें हत्या की जानकारी हुई।
अज्ञात हमलावरों ने काटी युवक की गर्दन
जलालपुर ठकुरन गांव निवासी कैलाश चूड़ी विक्रेता हैं। घटना के दिन वह घर के बाहर सो रहे थे। इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। कैलाश की चीख की आवाज सुनकर परिजन बाहर आए तो उन्होंने खून से लथपथ कैलाश को देखा। कैलाश की गर्दन कटी हुई थी और वह जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। इसी बीच घटनास्थल पर और लोग भी एकत्र हो गए। कैलाश की सांसे चलती देख उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए
इसी बीच किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात अज्ञात लोगों द्वारा चूड़ी विक्रेता की हत्या करने के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। एसपी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए पुलिस टीमों को लगा दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव में डर का माहौल है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।