10वीं की छात्रा ने स्कूल में सुसाइड करने का किया प्रयास, बोली- टीचर टॉर्चर करने के साथ बोलते हैं ऐसी बात

यूपी के जिले कानपुर में 10वीं की छात्रा ने स्कूल में सुसाइड करने का प्रयास किया क्योंकि वह शिक्षक की टॉर्चर से परेशान हो चुकी थी। इस वजह से उसने अपनी जिंदगी को समाप्त करने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई और उसका इलाज जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2022 1:00 PM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में चौंकाने वाला मामला सामना आया है। दरअसल बुधवार को 10वीं की छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है और वह खतरे से बिल्कुल बाहर है। इसके अलावा स्कूल की अन्य छात्राओं ने भी टीचर को लेकर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस को कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

शिक्षक की बातों से तंग आकर छात्रा ने सुसाईड का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार शहर के कैंट बोर्ड के छावनी परिषद बालिक जूनियर हाईस्कूल का मामला है। छात्रा शिवानी गुप्ता मीरपुर कैंट में रहती है। वह छावनी परिषद बालिका जूनियर हाईस्कूल में 10वीं में पढ़ाई करती है। ऐसा बताया जा रहा है कि बीच क्लास में छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की। वहीं छात्रा का कहना है कि स्कूल के एक टीचर उसे रोज टॉर्चर करते हैं। उसकी बेइज्जती करते हैं। इन सबसे परेशान होकर उसने सुसाइड करने की कोशिश की है। छात्रा के छत से कूदते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। 

Latest Videos

टॉर्चर करने के साथ बोलते है घोड़ी जैसी हो गई पर अक्ल नहीं
छात्रा शिवानी का कहना है कि घनश्याम सर कई दिनों से टॉर्चर कर रहे हैं। क्लास की मॉनिटर के कहने पर वह मुझे टॉर्चर करते हैं। इतना ही नहीं उसने आगे बताया कि क्लास से पूरे दिन के लिए बाहर निकाल देते हैं। वह कहते हैं कि घोड़ी जैसी हो गई हो, अक्ल नहीं है। इस तरह से बहुत कुछ बोलकर वह जलील करते थे। शिवानी आगे बताती है कि इसकी शिकायत मैंने प्रिंसिपल मैडम से की लेकिन उन्होंने मेरी बात ही नहीं सुनी। उन्होंने मुझे क्लास के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद मैं खुद ही छत से कूद गई।

छात्रा के स्कूल में कूदने की जानकारी मिलती ही पुलिस भी पहुंची अस्पताल
स्कूल में छात्रा के कूद जाने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा को ग्वालटोली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं उसी स्कूल में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा की छोटी बहन ने घर पहुंचकर उसके कूदने के बारे में बताया। इसके बाद मां और परिवार के अन्य लोग हॉस्पिटल पहुंचे। इस मामले की जानकारी मिलते ही रेल बाजार पुलिस अस्पताल पहुंची। उसके बाद छात्रा का उर्सला में मेडिकल कराकर परिजन और छात्रा का बयान लिया। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन समेत सभी छात्राओं के बयान भी दर्ज किए। इस पूरे प्रकरण को लेकर रेल बाजार थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित परिवार तहरीर देंगे तो मामले में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

BSP के सांसद ने UP सरकार पर उठाया सवाल, कहा- खराब सड़कों पर चलने में लगता है जैसे ऊंट की सवारी की जा रही हो

पति ने पत्नी का मुंह-हाथ बांधकर कमरे में किया बंद, 7 दिन बाद महिला की कोशिशों के बाद ऐसे मिली मुक्ति 

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

सम्मेलनों के सहारे निकाय चुनाव में हो सकता है बड़ा उलटफेर, पसमांदा मुसलमानों पर दांव लगाएगी भाजपा

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।