जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, दो घायल, मृतका के घरवालों ने मकान मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Oct 29, 2022, 04:02 PM IST
जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 7 साल की बच्ची की मौत, दो घायल, मृतका के घरवालों ने मकान मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

सार

यूपी के कानपुर में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से 9 वर्षीय बच्ची समेत दो लोग इसके नीचे दब गए। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि बीते शनिवार को बेकनगंज के हीरामन का पुरवा में जर्जन मकान का छज्जा अचानक से गिर गया। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाली 9 साल की बच्ची के अलावा दो अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर एकत्र होकर फौरन मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालना शुरूकर दिया। इसके साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

जर्जर मकान का छज्जा गिरने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं बच्ची के परिजन भी उसे लेकर हैलेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लोगों ने बताया कि 7 साल की मारिया ओरियंटल माइनारिटी पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। वहीं स्कूल में छुट्टी होने के बाद वह रास्ते से गुजर रही थी। तभी जर्जर मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गये। वहीं इस हादसे के बाद लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। 

पुलिस फरार आरोपी की कर रही तलाश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मोहल्ले में रहने वाले मो. अनीस अपना जर्जर मकान तुड़वा रहा था। नई सड़क पर अनीस की जनता कूलर नाम से दुकान भी है। मृतक बच्ची के ताऊ ने बताया कि काफी समय से मकान मालिक से कहा जा रहा था कि उसके मकान का छज्जा लटक रहा है। लेकिन उसने इसे ठीक करवाने के लिए कोई सुनवाई नहीं की। वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद बेकनगंज थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। अजय कुमार सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्वजनों की तहरीर के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फरार मकान मालिक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

कानपुर: सुसाइड की कोशिश का Video और फिर लंबा गैप... शोभिता की मौत में चौंकाने वाला खुलासा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: ठंड से राहत या बढ़ेगी परेशानी? जानें 15 जनवरी को कानपुर का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: गुरुवार को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम? ठंड, कोहरा या धूप, पढ़ें रिपोर्ट