कानपुर हादसा: 26 मौतों का जिम्मेदार राजू निषाद हुआ गिरफ्तार, मां और बेटी के अंतिम संस्कार से भी बनाई थी दूरी

यूपी के कानपुर में बीते दिनों हुए हादसे के बाद 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार राजू निषाद गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। राजू ने पुलिस से बचने के लिए मां और बेटी के अंतिम संस्कार से भी दूरी बनाई थी। 

कानपुर: साढ़-भीतरगांव मार्ग पर हुए हादसे के बाद पुलिस ने अब मुख्य आरोपी राजू निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को हुए इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई थी। उस ट्रैक्टर ट्रॉली को खुद राजू निषाद चला रहा था और वह नशे में था। कोरथा गांव में चार किमी पहले ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई थी और यह हादसा सामने आया था। हादसे का शिकार प्रीति की तहरीर पर राजू निषाद, ट्रैक्टर मालिक प्रहलाद, रामशंकर व बाने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हादसे में राजू की मां और बेटी की भी मौत हुई थी। आरोपी उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा था।

हादसे के बाद शवों को खोजते नजर आए थे लोग
गौरतलब है कि शनिवार को कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव में बड़ा हादसा सामने आया था। भीतरगांव के भदेउना के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई थी। इसके बाद 26 लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद तकरीबन दस थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य की शुरुआत हुई। ट्रॉली हटाकर लोगों के शवों को बाहर निकलवाया गया। इस बीच लोग अपनों की लाश खोजते हुए नजर आए। इस हादसे में अभी तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जिसमें 8 बच्चे, 5 किशोरी और 13 महिलाएं शामिल हैं। मृतक महिलाओं में दो वृद्धा भी हैं। 

Latest Videos

शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था राजू
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि ट्रैक्टर गांव के ही रहने वाले प्रहलाद का था। जब सभी लोग दर्शन कर वापस आ रहे थे तो ट्रैक्टर खुद राजू ही चला रहा था और उसने अन्य युवकों के साथ शराब पी रखी थी। राजू लहराते हुए तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को चला रहा था। इसी बीच अचानक वाहन अनियंत्रित हुआ और तीस मीटर दूर खंती में जा गिरा। हादसे के अगले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की थी। इसी के साथ कोरथा गांव पहुंच मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की।

कानपुर हादसा: जिसके बेटे का था मुंडन वही शराब पीकर चला रहा था ट्रैक्टर, घायल बोले- राजू ने सब बर्बाद कर दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui