कानपुर: रेकी करने के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम, घर में कोई मर्द नहीं होने का उठाया पूरा फायदा

यूपी के जिले कानपुर के केशवपुरम में मोबाइल कारोबारी के यहां डकैती पूरी रैकी के बाद बड़े ही शातिर ढंग से डाली गई। बदमाशों को पता था कि घर में कोई मर्द नहीं है। उसके बाद उन्होंने घर में मौजूद कारोबारी की पत्नी व बच्चों को बंधक बनाकर जेवर व नगदी लेकर फरार हो गए। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर में मोबाइल कारोबारी के यहां पड़ी डकैती पूरी रैकी के बाद बहुत ही शातिर ढंग से डाली गई। बदमाशों को यह बात बहुत ही अच्छे से पता थी कि घर में कोई मर्द नहीं है और तभी उन्होंने पूरी योजना के साथ वारदात के अंजाम दिया। कारोबारी शाम सात बजे दोबारा दुकान में गए थे और तभी मौका मिलते ही डकैती को अंजाम दिया गया। घर में बच्चे और महिला के होने की बात उनको पता थी, इस वजह से आशंका है कि कई दिन से रैकी की जा रही थी। ऐसा माना जा रहा है कि किसी करीबी का भी हाथ हो सकता है।

कारोबारी बच्चों साथ खेल रहे थे बैडमिंटन फिर गए दुकान
जानकारी के अनुसार यह वारदात केशवपुरम इलाके की है। मूलरूप से बस्ती निवासी कारोबारी कमलेश का काकादेव और कल्याणपुर में बाबा कम्यूनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान है। शनिवार की शाम को वह बच्चों के साथ बाहर बैडमिंटन खेल रहे थे। जब पत्नी बाजार से आ गई तो वह कल्याणपुर स्थित दुकान चले गए थे। इसके बाद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। दूसरी ओर बदमासों ने डाका डालने वाले बदमाशों के जाने के बाद पत्नी पुष्पा ने करीब पौने नौ बजे खुद को जैसे तैसे बंधन मुक्त किया। फिर दूसरे कमरे में बंधक बने बच्चों को खोला। इसके साथ ही कैंची की मदद से खिड़की का कांच तोड़कर आवाज लगाई।  

Latest Videos

शोर मचाने की वजह से बदमाशों ने महिला के मुंह में मारा टेप
घर के बाहर खेल रहे पड़ोसी का बच्चा पुष्पा की आवाज सुनकर बाहर से गेट खोलकर अंदर पहुंचा और उसने पड़ोसियों को जानकार दी। पॉश इलाके में डकैती की सूचना पर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुष्पा का कहना है कि बदमाश उनकी सास का भी जेवर उठा ले गए। उन्होंने यह बताया कि जब वह शोर मचा रही थी तो एक बदमाश ने कहा था कि मुंह पर टेप मार दो। वहीं दूसरे बदमाश ने कहा कि हम किसी को मारेंगे नहीं सिर्फ जेवर व रुपए दे दो। दो साथियों के साथ आए तीसरे बदमाश ने महिला के बाल पकड़े और घसीटते हुए पास के कमरे में ले गया फिर जाते वक्त सभी दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। 

मेन गेट खुले होने की वजह से बदमाश घर में आए घुस 
कारोबारी का कहना है कि बच्चे मेन गेट का बेलन लगाना भूल गए थे। इसका फायदा उठाकर बदमाश घर में चोरी से घुस गए। इस बात की भनक पत्नी और बच्चों को नहीं लगी। बदमाश नकदी और जेवर के साथ पत्नी के कान का बाला और अंगूठी भी लूट ले गए। इतना ही नहीं लूट में इस कदर डूबे थे कि हॉल में रखे फ्रीज को बदमाशों ने अलमारी समझ ली और उन्होंने सबसे पहले फ्रीज खोल दिया। उसके बाद पुष्पा को सभी कमरों में लेकर अलमारी खंगाली। शहर के पॉश इलाका होने के बाद भी पूरी गली में कोई कैमरा नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कानपुर पुलिस की हिरासत में युवक की मौत, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर डॉक्टर के बयान को सुन SIT टीम रह गई दंग

गाजियाबाद से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' 3 जनवरी को करेगी एंट्री, प्रदेश के रूट को लेकर जारी है मंथन

UP में निवेश प्रस्तावों से भरने लगी झोली, नीदरलैंड और अमेरिका के औद्योगिक क्षेत्र में राज्य बनेगा बड़ा साझेदार

विदेशी तोते के मालिकाना हक की लड़ाई पहुंची थाने, 2 पक्षों में घंटों चली बहस के बाद पुलिस ने यूं निकाला रास्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat