सार

यूपी के जिले आगरा में विदेशी तोते के मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष थाने पहुंच गए। उसके बाद वहां तीन घंटे तक बहस चली और फिर पुलिस ने रास्ता निकाला कि तोते को पिंजड़े से बाहर निकालकर टेबिल में रखा दिया। उसके बाद तोता मम्मी-पापा बोलकर अपनी मालिक के पास चला गया। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के जिले आगरा में एक विदेशी तोते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया। जिसके बाद थाने में तीन घंटे तक बहस भी चली। इन सबके बीच दिलचस्प बात तो यह है कि इसका पटाक्षेप तोता ने ही करा दिया। पुलिस के अधिकारियों ने नया तरीका निकाला जिसके बाद तोता अपने असली मालिक के पास गया। इस दौरान वह अपनी भाषा में मम्मी-पापा बोल रहा था। इस दिलचस्प घटनाक्रम की फरियादियों के बीच थाने में चर्चा होती रही।

विदेशी तोते को लेकर दोनों पक्ष आपस में गए भिड़
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कमलानगर थाना क्षेत्र का है। यहां के बल्केश्वर निवासी एक परिवार पिछले तीन साल से एक विदेशी तोते को पाल रहे है। इस वजह से पूरे परिवार को गहरा लगाव हो गया है। इसी बीच शनिवार को वह व्यक्ति आया जिससे उन्होंने इस तोते को लिया था। उस व्यक्ति ने तोते को वापस करने की मांग की तो दूसरे पक्ष ने मना कर  दिया। धीरे-धीरे दोनों तरफ से कहासुनी होने लगी। सूचना पर थाना कमलानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और विदेशी तोते के साथ दोनों पक्षों को थाने ले आई। कई घंटे तक पुलिस भी यह फैसला नहीं कर पाई कि आखिर तोते पर असली मालिकाना हक किसका बनता है, पालने वाले का या देने वाले का।

तोते को पिंजड़े से निकालकर टेबल पर छोड़ा
दरअसल यह तोता लेते वक्त उन्होंने कोई कीमत अदा नहीं की थी। उस शख्स ने ये तोता उन्हें पालने के लिए यूं ही दे दिया था। इतना ही नहीं थाने में चल रहे विदेशी तोते के विवाद की कहानी पुलिस के उच्चाधिकारी तक भी पहुंची। उन्होंने थानाध्यक्ष विपिन कुमार गौतम को एक आइडिया दिया और उसके हिसाब से तोते के असली मालिक की पहचान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि तोते का जिस पार्टी लगाव हो, तोता उसी को दे दिया जाए। उसके बाद तोते को पिंजड़े से निकालकर टेबल पर छोड़ा गया और दोनों पक्ष टेबिल के सामने आकर खड़े हो गए।

तोते को पिंजड़े से निकालकर पुलिस ने टेबिल में रखा
पुलिस ने जैसे ही तोते को पिंजड़े से बाहर निकाला तो दोनों पक्षों की धड़कन बढ़ गई और तोता आगे की ओर कदम रखते हुए उस पक्ष की ओर चला गया जो उसे 3 साल से पाल रहे थे। तोता अपनी भाषा में उन्हें बार-बार मम्मी-पापा बोलने लगा। इसके बाद पुलिस ने तोते को पालने पक्ष के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में तोता देने वाले व्यक्ति का कहना है कि उससे किसी ने कहा था कि उस विदेशी तोते को हमें दे दीजिए। हम उसके 60 हजार रुपए दे देंगे। इसकी वजह से उसके मन में लालच आ गया और वह तोता वापस मांगने आया था। वहीं तोता पालने वाले ने थोड़े रुपए लेकर भी तोता नहीं दिया। 

आगरा में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाई गई थी संजलि, 2 दिन बाद हार गई थी जिंदगी की जंग, न्याय से 90 गवाह है दूर

ढाई साल की बर्न रोगी बेटी को 4 अस्पताल लेकर भटकता रहा पिता, दर्द से कराहती रही बच्ची मगर डॉक्टर देखने नहीं आए

आगरा के चांदी कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी इनकम टैक्स की रेड, 3 करोड़ रुपए का नहीं मिला हिसाब

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली